अपने घर के पास सरकारी नौकरी करने के लिए SSC का Post Preference कैसे select करे
Posted 247 days ago
Sun, Feb 04 2024
ESM Job Updates
अपने घर के पास सरकारी नौकरी करने के लिए SSC का Post Preference कैसे select करे
Post preference भरते समय सबसे पहले ये देखना जरुरी है की आपको कौनसे department में जाना है और उसके लिए आप eligible हो या नहीं उसके बाद आपको ये देखना है की उसकी location कहा होगी।
आप जो भी department select करोगे उसमे आपके लिए reservation है या नहीं ये भी आपको ध्यान रखना है, जैसे की मान लीजिये आपने ministry of external affair select किया और उस department में आपके लिए कोई reservation ही नहीं है तो वहाँ select होने का chance कम हो जाता है।
अभ location की बात करे तो आपने जो भी department select किया है वो आपके city में है या नहीं इस बात का ध्यान रखना है। अलग अलग department अलग अलग राज्यों में होते है, तो अपने city और राज्य को ध्यान में रखते हुए department select करना है।
Department की location जानने के लिए आपको थोड़ी research करनी पड़ेगी जैसे की आपने intelligent bureau select किया तो वो कोनसे cities में है ये एकबार चेक करना होगा।
मान लीजिये आपको Narcotics control bureau (NCB) में job posting चाहिए तो उसके offices कहा है ये आपको चेक करना पड़ेगा जैसे की अहमदावाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, इंदौर, जम्मू, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पटना इन १३ cities में NCB के offices है और आप इन १३ cities में से किसी एक में रहते है तो NCB department select कर सकते है।
-------------------------------------------------
Follow Us on Social Media
CG Resettlement Private Limited (CGR)
Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc
WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp
YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement
Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement
Recommended Courses
Recommended Jobs
Have a specific query?
Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.
Contact Us