You must have JavaScript enabled in order to use this order form. Please enable JavaScript and then reload this page in order to continue.

Course added to cart
Course removed from cart

Latest News.

All the Latest News & Updates for Ex-Servicemen


Showing 14 results from 388

127 इन्फैंट्री बटालियन प्रादेशिक सेना (पर्यावरण बल), गढ़वाल राइफल्स 22 से 26 अप्रैल 2024 तक देहरादून में एक भर्ती रैली आयोजित कर रही है। इच्छुक पूर्व सैनिक इसमें आवेदन कर सकते हैं। Territorial Army Recruitment Rally in Dehradun From 22nd To 26th April पूर्व सैनिकों के लिए एक बार फिर से सेना में भर्ती होकर राष्ट्रहित में सेवा का अवसर मिल रहा है। यदि किसी सैनिक के अंदर अभी भी देश के लिए कुछ करने की इच्छाशक्ति है तो वो इस भर्ती में शामिल होकर प्रदेश के लिए जलवायु उत्थान में योगदान दे सकते हैं। 127 इन्फेंट्री बटालियन प्रादेशिक सेना (पर्यावरण बल), गढ़वाल राइफल्स जो अपने स्थापना के बाद से उत्तराखंड राज्य में पर्यावरण सेवा प्रदान कर रही है, इनके द्वारा 22 से 26 अप्रैल 2024 तक देहरादून में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इस रैली में पूर्व सैनिकों, एमओईएफ / सीसी और राज्य वन विभाग के पूर्व महिला कर्मचारियों और राज्य वन विभाग के उम्मीदवारों को स्वेच्छा से शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। पूर्व महिला कर्मचारी और सभी पूर्व सैनिकों के लिए यह रैली पुरुषों और महिलाओं के लिए एक बार फिर से रक्षा बलों में योगदान देने व राज्य और राष्ट्र की सेवा करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती है। उन योग्य पूर्व सैनिकों और महिला उम्मीदवारों को जो 127 प्रादेशिक सेना बटालियन में शामिल होने के इच्छुक हैं, उन्हें 22 अप्रैल 2024 से 26 अप्रैल 2024 तक आयोजित होने वाली इस रैली में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। न्यूनतम 20 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हों एमओईएफ / सीसी में न्यूनतम 20 वर्ष की सेवा वाली पूर्व महिला कर्मचारियों और सभी पूर्व सैनिकों को रैली में भाग लेने के लिए पात्र माना जाएगा। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे नामांकन के लिए निर्दिष्ट पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को 22 अप्रैल 2024 को शाम 6 बजे स्क्रीनिंग के लिए निर्धारित स्थान पर रिपोर्ट करनी है। 22 और 23 अप्रैल को दस्तावेजों की जांच और शारीरिक परीक्षण के साथ आगे बढ़ा जाएगा और इसके बाद 23 से 26 अप्रैल 2024 तक चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण और साक्षात्कार होगा। पदों की संख्या एक जूनियर कमीशन्स ऑफिसर (जेसीओ), 82 सोल्जर (जनरल ड्यूटी), एक सोल्जर (शेफ कम्युनिटी) और एक सोल्जर (कारीगर – लकड़ी का काम करने वाला) के पदों के लिए रिक्तियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भूतपूर्व सैनिक सभी श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, और एमओईएफ / सीसी में न्यूनतम 20 वर्ष की सेवा वाली पूर्व महिला कर्मचारियों को जनरल ड्यूटी श्रेणी में आवेदन करने के लिए पात्र माना जाएगा। आवश्यक दस्तावेज उम्मीदवारों को 127 इन्फेंट्री बटालियन प्रादेशिक सेना (पर्यावरण बल), गढ़वाल राइफल्स द्वारा निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज़ साथ में लाने के लिए सूचित किया जाता है। भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) उम्मीदवारों को उनकी डिस्चार्ज बुक, पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ), आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस (एजीआई) के विस्तारित प्रमाणपत्र की मूल प्रति और 08 पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ लानी होगी। महिला उम्मीदवारों को संबंधित विभाग से उनका पेंशन ऑर्डर प्रमाणपत्र और 08 पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ के साथ 20 वर्षों तक सेवा से संबंधित प्रमाणपत्र लाना होगा। --------------------------------- CG Resettlement Private Limited (CGR) Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement content source - rajya samiksha

Latest Updates
649

इस साल रेलवे की RPF की Vacancy आ गयी है। कुल 4660 पद है और इसमें से 465 पद केवल ESM के लिए ही आरक्षित है। Post Vacancy Constable (Executive) 420 Sub-Inspector (Executive) 45   चलिए जानते है की RRB ने कौनसे बदलाव किये और इससे फायदा है या नुकसान। RRB RPF की पिछले साल की vacancy देखे तो कुल 5222 पद थे, जिसमे से 440 constable के पद और 81 Sub-Inspector के पद केवल पूर्व सैनिकों के लिए ही आरक्षित थे।  Zonal Railway Constable Sub-Inspector SR, SWR & SCR 804 126 CR, WR, WCR & SER 440 144 ER, ECR, SER & ECoR 1287 287 NR,NER, NWR & NCR 1046 173 NFR 160 30 RPSF 666 59 Total 4403 819  इस table में आप देख सकते है की Zone के हिसाब से vacancy निकली है, constable के कुल 4403 पद और Sub-Inspector के कुल 819 पद थे। पर इस साल RRB ने Zone के हिसाब vacancy नहीं दी है, selection होने के बाद आपको zone allot करने की संभावना है। पहले zone के हिसाब से form भरे जाते थे, जैसे की मान लीजिये आप उत्तर प्रदेश में रहते है, तो आप उत्तर प्रदेश zone से अप्लाई कर सकते थे, पर इस साल आपको zone की चिंता करने की जरुरत नहीं, centralize होने की वजह से केवल एक ही जगह से अप्लाई करना है। Ex-servicemen के लिए कितनी Cut Off है और कितने marks का target रखे ? Zone OBC SC ST UR ESM SR, SWR & SCR - 77.9 78.32 83.82 55.35 CR, WR, WCR & SER 89.26 82.26 78.68 89.42 53.85 ER, ECR, SER & ECoR - 78.26 77.41 87.32 52.36 NR, NER, NWR & NCR 120 86.15 82.53 117.83 62.41 NFR 61.33 62.05 50.09 50.09 36.09 RPSF 89.1 69.92 67.96 93.22 42.17   ESM की सभी zone से काफी कम cut off गयी थी। पर इस साल कोनसे zone से अप्लाई करे कोनसा zone safe है इस सब की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं। Centralize होने की वजह से cut off बढ़ने का chance भी ज्यादा है। 120 में से कम से कम 90-100 marks का target रखना पड़ेगा । Extra Age Relaxation पाने के लिए कोनसे Document बनवाना जरुरी है ? OBC और SC/ST Category के ESM को extra 6 और 8 साल की छूट मिलती है। छूट पाने के लिए आपको central caste certificate बनाना पड़ेगा।  दो प्रकार के caste certificate होते है। Central और State, RRB RPF Central Government परीक्षा होने की वजह से आपको Central Caste Certificate बनवाना पड़ेगा। यह Certificate आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र याफिर तहसील में जाकर बनवा सकते, पर आपको Railway Format में ही Caste Certificate बनवाना पड़ेगा।    पूर्व सैनिकों को Free Webinar के माध्यम से Government Job के तैयारी के बारे मे CG Resettlement पूरी Guidance देता है. इसीलिए आज ही CG Resettlement का WhatsApp Channel Follow कीजिये क्योंकि Webinar की आगे की जानकारी आपको WhatsApp Channel के माध्यम से मिलेगी। Click Here To Follow WhatsApp Channel Share on WhatsApp  ------------------------------------- Follow Us on Social Media CG Resettlement Private Limited (CGR) Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement

ESM Job Updates
1239

Ex-servicemen के लिए रेलवे की तरफ से एक बेहतरीन Job Vacancy निकाली गयी है RPF की detailed notification आ गयी है, और उसमे Constable के 420 पद केवल ESM के लिए ही आरक्षित है। इस जॉब के बारेमें पूरी Information देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये  Education Qualification: आप केवल 10th पास है तो RPF Constable के पद पर बड़ी आसानी से अप्लाई कर सकते है.Examination Details and Age Relaxation: Arithmetic, General Intelligence and Reasoning, General Awareness इन सारे विषियों पर 120 marks के लिए 120 सवाल पूछे जायेंगे और 90 mins का समय दिया जायेगा।उम्र में भी काफी अच्छी छूट दी जाती है, General Category के Ex-servicemen के लिए Years of service और उपर के 3 साल तक की छूट होती है। OBC Category के Ex-servicemen के लिए years of service और उपर के 6 साल तक की छूट होती है और SC/ST के ESM के लिए 8 साल तक की छूट होती है। इस जॉब के बारेमें पूरी Information देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये --------------------------------- Follow Us on Social Media CG Resettlement Private Limited (CGR) Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement

Latest Updates
3700

रक्षा मंत्रालय अगले 10 वर्षों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटों की संख्या को वर्तमान 17 लाख से बढ़ाकर 27 लाख करने की चरणबद्ध योजना बना रहा है, इंडियन एक्सप्रेस को यह जानकारी मिली है। इसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अधिक से अधिक शैक्षणिक संस्थानों तक तीनों सेनाओं के संगठन की पहुँच बढ़ाना है। मंत्रालय ने पहले कहा था कि "पूरे देश में शैक्षणिक संस्थानों से एनसीसी की मांग बढ़ रही है।" स्वैच्छिक आधार पर स्कूलों और कॉलेजों के लिए खुला, एनसीसी युवाओं को सामाजिक सेवाओं, अनुशासन और साहसिक गतिविधियों में प्रशिक्षित करता है। कैडेटों को छोटे हथियारों में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जाता है, हालांकि पाठ्यक्रम के बाद सक्रिय सैन्य सेवा में भाग लेने की कोई बाध्यता नहीं होती है। एनसीसी प्रशिक्षण पूरा होने पर जूनियर विंग कैडेट (स्कूली छात्र) को 'ए' सर्टिफिकेट मिलता है जबकि सीनियर विंग कैडेट (कॉलेजों में) को 'बी' और 'सी' सर्टिफिकेट मिलते हैं। अग्निवीरों और अन्य सरकारी नौकरियों में चयन के लिए इन प्रमाणपत्रों का एक निश्चित महत्व होता है। ------------------------------------------ CG Resettlement Private Limited (CGR) Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement content source - the indian express

Latest Updates
1694

भारतीय नौसेना ने नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। नौसेना के मार्कोस कमांडोज की एक टीम ने अरब सागर में ऑपरेशन चलाकर एक नौका जब्त की, जिसमें बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भरे थे। नौसेना के जवानों ने ड्रग्स जब्त करके उसका अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निपटारा कर दिया। नौसेना ने बताया कि मार्कोस कमांडोज आईएनएस तलवार पर सवार होकर मेरीटाइम सिक्योरिटी ऑपरेशन पर थे।  समुद्र में गश्ती के दौरान नौसेना के जवानों ने पश्चिमी अरब सागर में एक संदिग्ध नौका देखी। इसके बाद नौसेना के कमांडोज ने ऑपरेशन चलाकर नौका से 940 किलो प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त की। नौसेना ने बताया कि ऑपरेशन क्रिमसन बाराकुडा के तहत ये ड्रग्स जब्त की गई। इस ऑपरेशन में मार्कोस कमांडोज के साथ ही कंबाइंड टास्क फोर्स के जवान भी शामिल रहे। घटना 13 अप्रैल की है, जिसके बारे में नौसेना ने आज जानकारी साझा की। नौसेना ने ये भी बताया कि जब्त की गई प्रतिबंधित ड्रग्स का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निपटारा कर दिया गया।  ---------------------------------------- CG Resettlement Private Limited (CGR) Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement content source - amar ujala

Latest Updates
1152

Medical Officer, Dental Officer, Laboratory Assistant, Physiotherapist, Pharmacist, Driver, Chowkidar, Peon, Safaiwala इन पदों पर कुल 100 vacancy है और पूर्व सैनिकों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। Education Qualification - Medical Officer के पद पर अप्लाई करने के लिए, MBBS जरुरी है। Dental Officer के पद पर अप्लाई करने के लिए, BDS होना जरुरी है और साथ ही में computer knowledge भी होनी चाहिए। Lab assistant के पद पर अप्लाई करने के लिए Class 1 Laboratory Tech Course Complete होना चाहिए और Computer Knowledge भी होनी चाहिए। आपने Class 1 Physiotherapy Course किया है तो Physiotherapist के Post पर अप्लाई कर सकते है। Pharmacist के पद के लिए आपके पास B Pharmacy की Degree या diploma होना चाहिए। Dental Assitant के पद पर अप्लाई करने के लिए आपके पास Dental Hygienist का Diploma होना चाहिए। आप केवल Class 8 पास है तो बड़ी आसानी से Driver के पद पर अप्लाई कर सकते है। Chowkidar और Peon के पद पर अप्लाई  करने के लिए आपका Class 8 पास होना जरुरी है। Clerk के पद पर अप्लाई करने के लिए आपका Graduate होना जरुरी है।    Post Vacancy Office in Charge 6 Medical Officer 10 Dental Officer 5 Radiographer 1 Laboratory Asisstant 3 Laboratory Technician 8 Physiotherapist 2 Pharmacist 5 Nursing Assistant 12 Dental Hygienist/ Assistant 5 Driver 12 Chowkidar 8 Female Attendant 12 Peon 1 Safaiwala 9 Clerk 1 Apply कैसे करे ? Interview देने से पहले आपको Application Form  भर कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ निचे दिए गए पते पर पोस्ट के जरिये 30 अप्रैल 2024 से पहले भेजना है। Address - OIC ECHS, station head quarter cell, C/o HQ J&B Sub Area, Danapur Cantt, Patna (Bihar) - 801503निचे दिए गए दस्तावेजों की कॉपी को application form  के साथ दिए गए पते पर भेजना है। • Pension Payment Order• Discharge Book• Ex-servicemen Identity Card• Aaadhar Card & PAN Card• Educational Certificates• Experience Certificate.• Medical fitness certificate   पूर्व सैनिकों को Free Webinar के माध्यम से Government Job के तैयारी के बारे मे CG Resettlement पूरी Guidance देता है. इसीलिए आज ही CG Resettlement का WhatsApp Channel Follow कीजिये क्योंकि Webinar की आगे की जानकारी आपको WhatsApp Channel के माध्यम से मिलेगी। Click Here To Follow WhatsApp Channel Click Here To View Job Details Share on WhatsApp  ------------------------------------- Follow Us on Social Media CG Resettlement Private Limited (CGR) Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement

ESM Job Updates
9415

आठवें वेतन आयोग बेसिक सैलरी केंद्र सरकार के आठवें वेतन आयोग को लागू किया जाता है। तो आप सभी लोगों को बता दे की बेसिक सैलरी को मिलेगी। आप सभी लोगों को कर्मचारियों को कम से कम सैलरी 21000 ₹600 करीब होगी। तो अभी सातवें वेतन के आयोग में फिलहाल ₹18000 है। इसके साथ ही आपको लेवल एक कर्मचारी को 21600 की बेसिक सैलरी और स्केल 2 वालों को कर्मचारियों को न्यूनतम 23800 की सैलरी और स्केल 3 को 26040 और आधार पर सेल स्केल 8 वाले कर्मचारियों को बेसिक सैलरी 57120 की करीब मिलेगा। इस तरीके से आठवीं वेतन आयोग लागू होने पर कर्मचारियों को वेतन में बढ़ोतरी होगी। आठवां वेतन आयोग कब लागू होगा? केंद्र सरकार के माध्यम से आठवीं वेतन आयोग को लागू करने की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आप सभी लोगों को बता दें कि जवाब दिया गया कि सरकार वेतन आयोग का गठन विचार करने की कमेटी पर गठन की है। कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर वेतन आयोग का गठन उचित निर्णय लिया जा सकेगा। सरकार की यह कोशिश है की आठवीं वेतन आयोग में गठन करने के बजाय सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को परफॉर्मेंस के आधार पर इंक्रीमेंट दे जिसमें माध्यम से कर्मचारियों और सरकारी दोनों को सीधे सीटों पर फायदा मिलेगा। आने वाले समय में देखना होगा कि कब आठवी वेतन आयोग को लेकर कब तक आधिकारिक पुष्टि जारी करता है। महंगाई भत्ते को लेकर घोषणा देश में करीब 48 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारी में करीब 67 लाख पेंशन धारी है ऐसे में महंगाई भत्ते की घोषणा का इंतजार करें केंद्र सरकार 2 बार से महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की घोषणा करती है। कर्मचारियों को पेंशन धाराओं को बढ़ती महंगाई की राहत दी जाती है। जिसके माध्यम से बढ़ोतरी में जनवरी जून में वहीं दूसरी बढ़ोतरी से दिसंबर के लिए की जाती है ऐसे कर्मचारियों को इंतजार की केंद्र सरकार के माध्यम से 2024 में होने वाले महंगाई भत्ते को बढ़ोतरिक ऐलान करें। जिसके माध्यम से सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। जिसके माध्यम से सरकार की ओर से महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकेगी। इसके माध्यम से देश में करीब 48 लाख से अधिक कार्यरत केंद्रित कर्मचारियों को एक बड़ा ही तोहफा मिल सकता है। जिसके माध्यम से आठवें वेतन आयोग पर गठन उचित कदम उठाते हुए कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग में फायदा देने की तैयारी है। साथ ही आधिकारिक ऐलान जल्द ही जाने की संभावना जताई जा रही है। ------------------------------------------- Follow Us on Social Media CG Resettlement Private Limited (CGR) Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement

Latest Updates
3136

Railway की तरफ से सबसे अंतिम vacancy Ministerial and Isolated categories आती है। इस vacancy की official notfication अक्टूबर से दिसंबर तक रिलीज़ होगी। चलिए जानते है की RRB Ministerial and Isolated categories में कौन कौन से पद है और Education Qualification क्या है। पिछले साल कुल 1665 vacancy आयी थी उसमे से 141 पद केवल Ex-servicemen के लिए ही आरक्षित थे। RRB की जो भी vacancy आयी, थी उसमे कुछ ऐसे पद थे जहा आप भले ही 10th पास है पर आपके पास ITI trade certificate होना जरुरी था, पर RRB Ministerial and Isolated categories के पदों पर आप 12th पास है, तो बड़ी आसानी से अप्लाई कर सकते है। RRB Ministerial and Isolated Categories Post  Junior Stenographer, Staff and Welfare Inspector, Finger Print Examiner, Head Cook, Cook, Assistant Mistress इन सारे पदों पर अप्लाई करने के लिए आप 12th पास होने चाहिए। Senior Publicity Inspector, Publicity Inspector इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपके पास Public Relation, Journalism में Degree होनी चाहिए। Staff and Welfare Inspector के पद पर अप्लाई करने के लिए आपके पास Bachelor's Degree होनी चाहिए। Post Qualification Junior Stenographer (Hindi/English) 12th Pass Junior Translator Master's Degree Staff and Welfare Inspector Graduation Chief Law Assistant Law Degree Lab Assitant Grade III 12th Science  Finger Print Examiner 12th Pass Head Cook 12th Pass Cook 12th Pass Senior Publicity Inspector Degree in PR/Journalism Publicity Inspector Degree in PR/Journalism Photographer 12th Pass or Diploma in photography Post Graduate Teacher Post Graduate MSC Course Trained Graduate Teacher Degree in Computer Application Physical Training Instructor Graduate Assistant Mistress 12th Pass or 2 years Diploma in Elementary Education Music Mistress B.A with music as a subject Dance Mistress Degree in dance Laboratory Assistant 12th Science Selection कैसे होगा ? सबसे पहले Computer  Based Exam होगी जिसमे Professional Ability, General Awareness, General Intelligence and Reasoning, Mathematics, General Science इन सारे विषयोंपर 100 मार्क के लिए 100 सवाल पूछे जायेंगे और अगर आप Junior Stenographer के पद पर अप्लाई कर रहे है तो केवल General Awareness और Hindi/English इन विषयोंपर सवाल पूछे जायेंगे। CBT के बाद Performance Test, Document Verification और Medical Examination होगा।   Reservation for Ex-servicemen  Zone Reservation for ESM Ahmedabad 2 Ajmer 3 Allahabad 8 Banglore 10 Bhopal 1 Bhubaneshwar 3 Chandigarh 4 Chennai 16 Gorakhpur 7 Guwahati 5 Jammu-Srinagar 4 Kolkata 31 Malda 2 Mumbai 25 Patna 7 Ranchi 2 Secunderabad 9 Thiruvananthapuram 2   RRB में हुए बड़े बदलाव RRB RPF की vacancy आ गयी है, पर इस साल आपको अप्लाई करते समय बदलाव देखने को मिलेंगे। पहले zone के हिसाब से फॉर्म भरे जाते थे, जैसे की मान लीजिये आप उत्तर प्रदेश में रहते है, तो आप उत्तर प्रदेश zone से अप्लाई कर सकते थे, पर इस साल आपको zone की चिंता करने की जरुरत नहीं, centralize होने की वजह से केवल एक ही जगह से अप्लाई करना है। Selection होने के बाद आपको zone allot किये जायेंगे।   पूर्व सैनिकों को Free Webinar के माध्यम से गवर्नमेंट जॉब के तैयारी के बारे मे CG Resettlement पूरी Guidance देता है. इसीलिए आज ही CG Resettlement का WhatsApp Channel Follow कीजिये क्योंकि Webinar की आगे की जानकारी आपको WhatsApp Channel के माध्यम से मिलेगी। Click Here To Follow WhatsApp Channel ------------------------------------- Follow Us on Social Media CG Resettlement Private Limited (CGR) Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement

ESM Job Updates
2728

कहते हैं कि हिम्मत और कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो मिट्टी से भी सोना निकाला जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन आती पंचायत सुकनाडा के पूर्व सैनिक महेंद्र सिंह ने। महेंद्र सिंह ने बंजर जमीन पर केसर पैदा कर इस कहावत को सच कर दिखाया है। महेंद्र सिंह ने फिलहाल चार मरला जमीन पर ही केसर की बिजाई कर रखी है और अब इसके फूल तोड़कर एकत्रित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगली बार एक कनाल से ज्यादा भूमि पर केसर की खेती की जाएगी। बता दें कि महेंद्र सिंह पठानिया ने सेना में करीब 17 साल सेवाएं दी और सेवानिवृत होने उपरांत पुश्तैनी जमीन पर खेतीबाड़ी में जुट गए। वह कृषि सेवा सहकारी सभा में बतौर सचिव पद पर अपनी सेवाएं भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य में उनकी पत्नी संतोष कुमारी भी लगन के साथ हाथ बंटाती है। महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके एक दोस्त ने उन्हें केसर की खेती के लिए प्रेरित किया और केसर बीज भी दोस्त ने ही उपलब्ध करवाया। महेंद्र सिंह ने अक्तूबर महीने में करीब चार मरले भूमि में केसर की बिजाई की जोकि अब तैयार होकर अपनी फसल देने लगे हैं। अब हर दूसरे दिन केसर के फूल तोड़कर एकत्रित कर रहे हैं। महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब तीन कनाल भूमि में हिमालय द्वितीय किस्म के परमल चावल की भी बिजाई की थी और अच्छी फसल हुई। उन्होंने कहा कि खेतों में पर्याप्त सिंचाई के लिए पानी मिले तो नगरोटा सूरियां क्षेत्र के युवा छोटी मोटी नौकरी के लिए इधर उधर भटकने की बजाए नगदी फसलें उगाने की तरफ ध्यान देकर एक अच्छी आजीविका चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगरोटा सूरियां क्षेत्र में लोगों के पास खेतीबाड़ी के लिए उपजाऊ भूमि तो उपलब्ध है लेकिन सिंचाई सुविधा के अभाव में फसल की अच्छी पैदावार से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए योजना बनाई जाए ताकि खेतीबाड़ी से पीछे हट रहे युवाओं को अच्छी किस्म की नगदी फसल की पैदावार के लिए प्रेरित किया जा सके। ------------------------------ CG Resettlement Private Limited (CGR) Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement content source - Divya Himachal

Latest Updates
2833

Ex-servicemen के लिए RPF की बहोत ही बढ़िया vacancy आयी है। RPF की detailed notification आ गयी है। constable और Sub-Inspector के 4660 कुल पद है जिसमे से Constable के 420 पद और Sub-Inspector के 45 पद केवल ESM के लिए ही आरक्षित है।  Post Reservation for ESM Constable (Executive) 420 Sub-Inspector (Executive) 45  Education Qualification: आप केवल 10th पास है तो RPF Constable के पद पर बड़ी आसानी से अप्लाई कर सकते है और Sub-Inspector के पद पर अप्लाई करने के लिए आपके पास graduation certificate  होना चाहिए। Examination Details and Age Relaxation: Arithmetic, General Intelligence and Reasoning, General Awareness इन सारे विषियों पर 120 marks के लिए 120 सवाल पूछे जायेंगे और 90 mins का समय दिया जायेगा।उम्र में भी काफी अच्छी छूट दी जाती है, General Category के Ex-servicemen के लिए Years of service और उपर के 3 साल तक की छूट होती है। OBC Category के Ex-servicemen के लिए years of service और उपर के 6 साल तक की छूट होती है और SC/ST के ESM के लिए 8 साल तक की छूट होती है।  Medical Fitness Physical Measurement Candidates wearing glasses or having flat foot, knock knee, squint eyes, colour blindness and other bodily infirmities are not eligible for appointment. ESM (General/OBC) - Height should be 165 cm.ESM (SC/ST) - Height should be 160 cm.   पूर्व सैनिकों को Free Webinar के माध्यम से गवर्नमेंट जॉब के तैयारी के बारे मे CG Resettlement पूरी Guidance देता है. इसीलिए आज ही CG Resettlement का WhatsApp Channel Follow कीजिये क्योंकि Webinar की आगे की जानकारी आपको WhatsApp Channel के माध्यम से मिलेगी। Click Here To Follow WhatsApp Channel Click Here To View Job Details (Constable) Click Here To View Job Details (Sub-Inspector) Share on WhatsApp  ------------------------------------- Follow Us on Social Media CG Resettlement Private Limited (CGR) Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement

ESM Job Updates
10496

राजस्थान के शिक्षा विभाग ने नई पहल करते हुए पूर्व सैनिकों को सरकारी अध्यापक बनाने की तैयारी की है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की है कि पूर्व सैनिक बीएड के बराबर होंगे। जिन्हें मेरिट और आरक्षण के आधार पर अध्यापक बनाया जाएगा। सैनिकों की आकस्मिक मौत होने और शहीद होने पर वीरांगना या आश्रितों को अनुकम्पा में सरकारी नौकरी देंगे। राजस्थान शिक्षा विभाग पहली बार इसकी पहल कर रहा है। इसका प्रस्ताव जल्द तैयार कर शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजेगा। यह घोषणा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रामगंजमंडी में लोकसभा चुनाव भाजपा कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान कही। शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि कुछ पूर्व सैनिकों ने शिक्षा विभाग में अध्यापक बनने के लिए आवेदन किया है। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी मानने को तैयार नहीं है। उनका तर्क है कि पूर्व सैनिकों की शिक्षा ट्रेनिंग शिक्षा विभाग से कम है। ऐसे में अध्यापक नहीं बना सकते। ऐसे मे अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पूर्व सैनिकों को बी.एड डिग्री के बराबर मानना पड़ेगा। ऐसे मे अब पूर्व सैनिकों को मेरिट के आधार पर और आरक्षण के आधार पर सरकारी अध्यापक बनाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सैनिकों की दुर्भाग्य से सामान्य मौत हो जाती है, या लड़ाई के दौरान शहीद हो जाते है। लेकिन शहीद की वीरांगनाओं को अनुकम्पा नियुक्ति देने के प्रावधान नहीं है। मैंने मेरे शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है। पूरे हिंदुस्तान में राजस्थान शिक्षा विभाग पहल करेगा कि शहीद की वीरांगना या आश्रित परिवार को राजस्थान मे सरकारी नौकरी देंगे। ज़िसके प्रस्ताव तैयार हो रहे है, जो जल्द मुख्यमंत्री के पास भेजे जायेंगे। ------------------------------------- CG Resettlement Private Limited (CGR) Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement content source - live vns  

Latest Updates
6478

SSC GD Constable Previous Year Cut Off Marks Here we have shared the SSC GD Constable Cut Off List for 2023. This year the cut-off list may go approximately to previous year’s marks. The cut-off list for candidates qualified for NCB constable is: For every service, the government will declare different cut-offs based on the category of the candidates. SSC GD Constable Cut Off Marks 2024 Category Wise This year the competition has increased and people have participated in this exam in huge numbers. It is expected that the cut-off will go higher this year as compared to the previous year due to large participation by people and increased competition. Moreover, the cut-off list is declared according to the states and vacancies are also declared based on the needs of constables. Here is the expected SSC GD Constable Cut Off for 2024: How to Check SSC GD Constable Cut Off Marks 2024 Go to ssc.nic.in and login to your account. Now click on the check results for GD Constable post. You will be asked to add a roll number and other details. A page will appear informing you if you have cleared or not. If you have cleared the exam, then you will be called for the next round. -------------------------------------- CG Resettlement Private Limited (CGR) Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement content source - agriharyanacrm.com  

Latest Updates
3460

Candidates aspiring to join the paramilitary forces (BSF, ITBP, SSB, CISF, CRPF, SSF, NCB, and Assam Rifles) as Constable (General Duty) should have a thorough understanding of various aspects related to this post including salary structure, job profile and perks & benefits for career advancement within the SSC GD Constable cadre. The salary for SSC GD Constables typically falls between Rs. 300,000 and Rs. 600,000 per annum. Newly recruited GD Constables start with a monthly salary of Rs. 23,527, within a base pay range of Rs. 21,700 to Rs. 69,100. SSC constable salary structure for various CAPFs/organizations is as follows: Perks & Benefits As an SSC GD Constable, candidates can expect a decent compensation package comprising not only a basic salary but also an array of perks and benefits. Here's a breakdown of what's in store for you: Allowances: Dearness Allowance (DA) - It serves as a means to mitigate the impact of inflation and adapt to the changing cost of living. House Rent Allowance (HRA) - It aids in covering rental expenses on a monthly basis, varying according to the locality of employment. Transport Allowance (TA) - It is allocated to alleviate commuting costs. Medical Allowance - It assists in covering medical expenses incurred. Security Allowance - It acknowledges the inherent risks associated with the job. Field Allowance - It may be granted based on the nature of the assignment and its location. Other benefits: Annual Paid Vacations: Each year, you'll enjoy paid time off in the form of LTA (Leave Travel Allowance). Uniform Maintenance Allowance: Assists in covering the expenses associated with the upkeep of your uniform. Healthcare Benefits: You and your family may qualify for medical coverage through government health programs. -------------------------------------- CG Resettlement Private Limited (CGR) Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement content source - the times of india  

Important Contacts
3144

Ex-servicemen के लिए Staff Selection Commission CHSL की vacancy आयी है। ESM के लिए काफी अच्छी मात्रा में आरक्षण दिया है। पुरे भारत में से आप कही से भी अप्लाई कर सकते है। Reservation for Ex-servicemen:Data Entry Operator, Lower Division Clerk/Junior Secretariat Assistant इन सभी के मिलाके कुल 3712 पद है, जिसमे से 10% यानिकि 371 पद केवल Ex-servicemen के लिए ही आरक्षित है। SSC CHSL 2024 Examination Details: SSC CHSL की written exam 2 stage में ली जाएगी tier 1 और tier 2. Tier 1, 200 marks की ली जाएगी जिसमे English Language, General Intelligence, Quantitative Aptitute, General Awareness इन सभी विषयों पर १०० सवाल पूछे जायेंगे। Tier 2 में 2 session होंगे पहले session में 3 section होंगे। पहले section में 2 module है, module 1 में Mathematical Ability पे 30 सवाल होंगे और module 2 में Reasoning और General Intelligence पर 30 ऐसे 180 मार्क के लिए कुल 60 सवाल पूछे जायेंगे। Section 2 में module 1 में English Language पर 40 सवाल और module में General Awareness में 20 सवाल पूछे जायेंगे ऐसे 180 marks के लिए 60 सवाल पूछे जायेंगे। Section 3 में 2 module, module 1 में computer knowledge होगी, module 2 में skill test होगी। Tier I: Subjects Questions Marks Time Duration English Language, General Intelligence, Quantitative Aptitude, general Awareness. 100 200 1 hour   Tier II: Sections Subjects Questions Marks Time Duration Section I Mathematical Abilities, Reasoning & General Intelligence 60 180 1 hour Section II English Language and Comprehension, General Awareness 60 180 1 hour   Section III Computer Knowledge and Skill Test 15 Mins (for each test)   SSC CHSL 2024 के online form शुरू हो गये है।   Start Date Last Date 08-04-2024 08-05-2024   पूर्व सैनिकों को Free Webinar के माध्यम से गवर्नमेंट जॉब के तैयारी के बारे मे CG Resettlement पूरी Guidance देता है. इसीलिए आज ही CG Resettlement का WhatsApp Channel Follow कीजिये क्योंकि Webinar की आगे की जानकारी आपको WhatsApp Channel के माध्यम से मिलेगी। Click Here To Follow WhatsApp Channel Click Here To View Job Details Share on WhatsApp  ------------------------------------- Follow Us on Social Media CG Resettlement Private Limited (CGR) Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement

ESM Job Updates
8222

Recommended Courses

Recommended Jobs

Have a specific query?

Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.

Contact Us

Recommended Business Opportunities

CGR’s Veteran Seva Kendra

Resume Writing / ECHS Application / AWPO Application / ZSB Registration / Income Tax Return (ITR) Services and many more.

App Screen

Start your Second Innings with us.

Private & Government Jobs | Veteran News | Courses | Veteran Seva Kendra

Whatsapp