बहुत से Ex-Servicemen अपना service पूरा करने के बाद State Government में job करना चाहते होंगे। इतने साल service के दोहरान अपने family से दूर duty करते थे, अब retirement के बाद second career की शुरुवात अपने ही state में करना और family के साथ रहना हर किसी Ex-Servicemen का ideal goal होता है। लेकिन जो Ex-Servicemen, Maharashtra और Rajasthan में रहते है, उनके लिए एक बहुत ही जरुरी Rule है, जो State Govt Job में apply करने से पहले ध्यान रखना जरुरी है। वो Rule क्या है, जानने के लिए पूरा article पढ़े।
Maharashtra और Rajasthan दोनों ही State में Two Child Policy है, चलिए सबसे पहले समझते है यह Two Child Policy क्या है ?
Two Child Policy
इस policy के हिसाब से अगर किसी व्यक्ति के दो से ज्यादा बच्चे हैं और वो एक fixed cut off date के बाद पैदा हुए हैं, तो वो State Govt Job के लिए eligible नहीं है।
Maharashtra का Rule 28 March 2005 से लागू किया था अगर किसी ESM के तीन या उससे ज्यादा बच्चे इस date के बाद हुए हैं, तो वो State Govt Job के लिए eligible नहीं होंगे।
Rajasthan का Rule 1 जून 2002 से लागू किया था अगर दो से ज्यादा बच्चे इस date के बाद हुए हैं, तो वह ESM state की किसी भी government service के लिए eligible नहीं है।
Ex-Servicemen पर इसका क्या असर होता है?
Service के बाद भी Disqualify हो सकते हैं।
आपने 15-20 साल service की है, लेकिन अगर आपके 3rd child की DOB cutoff date के बाद की है, तो आप disqualify हो सकते हैं, चाहे आप कितने भी qualified क्यों न हों।
ESM reservation होने के बाद भी ये rule override करता है। यानी अगर Two-Child Rule violate हो रहा है, तो आपकी application reject हो जाएगी, भले ही आप Ex-Serviceman हों।
बहुत से ESM को ये Rule पता ही नहीं होता और वो apply कर देते हैं, लेकिन document verification के दोहरान आपका application reject हो सकता है।
Ex-Servicemen क्या कर सकते हैं?
False declaration से बचें, जानकारी छुपाना risk भरा हो सकता है, Selection के बाद Job भी जा सकती है।
Central Govt Jobs पर focus करें, जैसे SSC CGL, CHSL, Railways, जो ये rule follow नहीं करते।
State Government की policy अगर आपको रोक रही है, तो Central Government Jobs में बड़ी आसानी से apply कर सकते है, जहां Two-Child Policy लागू नहीं होती, और ESM के लिए काफी बेहतरीन reservation होता है।
SSC CGL की vacancy April 2025 के end तक आएगी, SSC CHSL और SSC MTS की vacancy भी May 2025 तक release होगी, यह बहुत की crucial time है exam preparation करने के लिए। आप आसानी से central govt exam crack कर सके इसलिए हम ESM Special courses लेकर आये है, जिसमे आपको video lectures के साथ daily practice के लिए mock test भी मिलेंगे।
Central Govt Exam
Course Link
SSC CGL
Click Here!
SSC CHSL
Click Here!
RRB Group D
Click Here!
RRB NTPC
Click Here!