You must have JavaScript enabled in order to use this order form. Please enable JavaScript and then reload this page in order to continue.

Course added to cart
Course removed from cart

Latest News.

All the Latest News & Updates for Ex-Servicemen


Showing 14 results from 248

  आठवा वेतन आयोग गठित करने की कोई योजना नहीं है, ऐसा वित्तसचिव TV सोमनाथन द्वारा कहा गया है। केंद्र सरकार की अगले साल होने वाले आम चुनाव 2024 से पहले, लगभग 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के, और 67 लाख पेंशनभोगियों के लिए, आठवां वेतन आयोग गठित करने की कोई योजना नहीं है, ऐसा बयान वित्तसचिव टी.वी. सोमनाथन जी ने दिया है. दोस्तों दरअसल, आम चुनाव से पहले केंद्र सरकारें जो होती है, वो अपने कर्मचारी, सैनिक और Family Pensioners को लुभाने के लिए वेतन आयोग।लागू करने की बात करते है। 2013 के सितंबर में, कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव, और 2014 के आम चुनाव से कुछ ही महीने पहले, कांग्रेस के सरकार ने 7 वां वेतन आयोग गठित किया था. अभी के पेंशन योजना के अंतर्गत कर्मचारी अपने Basic Pay का 10% योगदान दिया करते हैं, जबकि सरकार उसी खाते में कर्मचारी के Basic Pay का 14% जमा करती है.  यह योजना राजनीतिक रूप से विवादों में कई बार फसी है, और जिन राज्यों में विपक्ष की सरकारें है,  वो पुरानी पेंशन योजना की तरफ़ जा रही हैं, जिनके अंतर्गत पेंशनभोगी को उसके Last Salary के 50% की गारंटी मिलती है, और वह भी कर्मचारी की ओऱ से किसी भी योगदान के बिना. माना जा रहा है कि सरकार कुछ बदलाव करके यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर सकती है, कि प्रत्येक कर्मचारी को उनके Last Salary का कम से कम 40 से 45 फ़ीसदी हिस्सा पेंशन के तौर पर हासिल हो सके। आम चुनाव बेहद करीब हैं, इसीलिए वित्त मंत्रालय पर 8वें वेतन आयोग की घोषणा करने का दबाव बढ़ता जा रहा है. कई लोग इस बात का अनुमान लगा रहे है, की जब DA 50% होगा, तब शायद सरकार आठवें वेतन आयोग का विचार कर सकती है। DA 50% होने पर जो Allawances मिलते है, जैसे की House Rent Allowance, Children Education Allowance,  Hostel Subsidy, Gratuity Ceiling Dress Allowance इन सभी Allowances में, और बाकी के कुछ Allowances में बढ़ोतरी जरूर की जाएगी।  

Latest Updates
1018

  DA 50% तक पोहोचने के संकेत मिले है। AICPN के अक्टूबर महिने के आंकड़े जारी हो चुके है। गवर्नमेंट की तरफ से एक press release जारी करके बताया गया है, की AICPN में 0.9 की बधोतरी हुई है. और अब AICPN सुचकांक 138.4 पर पहुच चुका है. DA calculator मे ॲक्टुबर महिने मे अगर आप 138.4  डालकर देखोगे तो आपको वहापर दिखेगा की आपका अक्टूबर का DA 49.08 हो गया है. जब नवंबर और दिसंबर के AICPN आंकड़े आयेंगे तो जनवरी २०२४ में ५०% DA मिलने की पूरी पूरी संभावना दिखाई दे रही है। DA जब 50% पर पहुंचेगा तब क्या होगा ? उम्मीद है कि जनवरी 2024 से डीए 50% पर पहुंच जाएगा। अब हर कोई जानता है, कि जब DA  46% से 50% तक पहुंच जाएगा तो आपको पेंशन या सैलरी में 4% बढोतरी मिलेगी ।  इस बढोतरी के अलावा, 7वें वेतन आयोग ने DA 25% और 50% के स्तर तक पहुंचने पर कुछ भत्ते बढ़ाने की सिफारिश की है। DA 50% होने पर, कोन कौनसे Allowances में बढ़ोतरी होगी ? House Rent Allowance Children Education Allowance Special Allowance for Child care, Hostel Subsidy TA on Transfer (Transportation of Personal Effects) Gratuity Ceiling Dress Allowance Mileage Allowance for own Transport  Daily Allowance इन सभी Allowances में 50% DA होने के बाद बढोतरी होगी जब DA 25% के स्तर पर पहुंच गया, तब क्या हुआ था?  जब महंगाई भत्ता 25% के स्तर को पार कर गया था,  तो X,Y और Z शहरों में HRA की Rate को Basic   Pension के 27%, 18% और 9% तक Revision किया गया था, और जो Allowances अभी मैंने बताए, वो भी 7 वें CPC की सिफारिश के अनुसार रिवीजन किए गए थे।  

Latest Updates
1646

पूर्व सैनिकों के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए, हाली में स्किल इंडिया और इंडियन एयर फोर्स ने  Resettlement Training प्रोग्राम का Announcement किया है। ये Resettlement Programs Aerospace, Aviation, Capital Goods and Automative इन क्षेत्रों में चलाए जाएंगे। इस Resettlement Program को इसीलिए बनाया गया है, ताकि विकलांग सैनिकों, विधवाओं और आश्रितों सहित सशस्त्र सेवा कर्मियों का बेहतरीन कौशल विकास हो सके, और उन्हें Guranteed रोजगार प्राप्त हो सके।  पूर्व सैनिकों के लिए ये प्रोग्राम बनाने का मक्सद यही है, की 70,000 सैनिकों को Retirement के बाद रोजगार प्राप्त हो सके, इसीलिए पूरे भारत में सभी 33 NSTIs में ये Resettlement प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे.  

Latest Updates
3134

पूर्व सैनिको के लिए SSC के तरफ से एक बहोत अच्छी खबर आयी है। जो सैनिक SSC के Exam का  इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार ख़त्म हुआ क्योंकि SSC ने नयी नोटिफिकेशन निकाली है। दिल्ली पुलिस  CAPF, हवालदार, सब इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर, मल्टी टास्किंग स्टाफ  (MTS) इन सारे पदों पर vacancy आनेवाली है। तो आप Exam की तैयारी करना शुरू कर दीजिये क्योंकि जनवरी से स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीज़न क्लर्क, अप्पर  डिवीज़न क्लर्क इन पदों पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन रिलीज़ होने वाली है। Official notification कभ रिलीज़ होने वाली है और exams की date जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे | https://drive.google.com/file/d/1870lJvQRdXVIeyw4VIVdv-lqEsrno_G-/view?usp=sharing  

Latest Updates
4600

पिछले Walk in Interview में 5 पूर्व सैनिकों को मिली जॉब. अब आपके लिए भी सुनहरा मौका.  पूर्व सैनिको के लिए महाराष्ट्र में Lobby Assistant की नयी जॉब आयी है। इस जॉब में आपकी सैलरी 35,000  से 39,000 तक प्रति महीना होगी। आपकी जॉब Location मुंबई होगी।  75 vacancy केवल पूर्व सैनिको के लिए है।  Walk - in interview Details: Interview Date - 4,5,6 December 2023 Interview Time -  सुबह 10 से श्याम 5 बजे  तक Interview Address - Thane, Maharashtra. अगर आप निचे दिए गए  QR से match करते हो, तो हमारी  CGR App से Apply कर सकते है |  Medical category shape - 1  और  Character Exemplary  होना  चाहिए |  Computer Knowledge (MS Office) और Email Drafting की जानकारी होनी चाहिए। आपको इंग्लिश भाषा लिखना और पढ़ना आना चाहिए।  Apply Here - https://www.cgresettlement.com/job/lobby-assistant-(walk-in-interview)-leading-indian-multinational-conglomerate-company  

Latest Updates
2458

Retirement   के बाद आपकी पेंशन का कुछ हिस्सा बहुत से   risk free schemes   में निवेश कर सकते है, पर उसपर  रिटर्न्स कम  मिलते है। तो आप सोच रहे होंगे की पैसा कहाँ निवेश करे जहाँ  Risk  भी कम  हो और  रिटर्न्स भी ज्यादा  मिले। ये जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।  आज हम  Mutual Fund  के बारे में बात करेंगे। जब भी Mutual Fund की बात होती है बहुत से लोग इस में निवेश करने से घबरा जाते है। पर घबराने की जरुरत नहीं हम इसे आसान तरीके से समझेंगे।  चलिए पहले समजते है की Mutual Fund  क्या होता है। यह एक तरह का   ट्रस्ट   है जो बहुत से ऐसे  investors  से पैसे जमा करते है, जिनका  एक ही जैसा उद्देश्य  हो और इन्ही पैसो को   Equity, Bond    या   Money Market Instrument   ऐसे अनेक जगह  निवेश  किया जाता है। Mutual Fund  के जरिये आप   गोल्ड में, शेयर मार्किट में  या फिर किसी   रियल एस्टेट   में भी निवेश कर सकते है।  Mutual Fund  का महत्वपूर्ण   उद्देश्य   यही है की अगर आपके पास मार्केट समझने  के लिए समय नहीं है तो आप   Fund Manager   के जरिये   Mutual Fund में निवेश कर सकते है। इसमें निवेश करने का एक फायदा और भी है की मार्केट कैसा भी चल रहा हो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि इसमें आपको   कम से कम ८% या ९ %  रिटर्न्स   मिलेंगे और ज्यादा से ज्यादा २२ %, पर ये आपके लिए तभी   फायदेमंद   होगा जभ आप   Long Term   के लिए निवेश करेंगे। चलिए अभ हम समझते है की Mutual Fund में कैसे निवेश करे | आप   AMC   द्वारा निवेश कर सकते है।  AMC  मतलब   एसेट मैनेजमेंट कंपनी   जैसे की   SBI Mutual Fund, HDFC Mutual Fund, UTI Mutual Fund।  यह   कंपनीज   स्कीम्स   निकालते है जिसमें आप जैसे कई लोक पैसे निवेश करते है।  मान लीजिये आपने   ५०० निवेश   किये तो आपको   एक यूनिट   दी जाती है, अभ AMC आपके और बाकी लोगों के पैसे मिलाकर   Equity  या  Bonds   में निवेश करते है, इसपर जो भी   इनकम   बनेगी वो सभी को अपने   यूनिट्स   के हिसाब से दी जाती है | यह यूनिट्स आप जब चाहे तभ बेच सकते है। Expense Ratio  क्या होता है    मान लीजिये आपने   ५००   रुपये   SBI  के   Mutual Fund   में निवेश किये, तो उस में से   कुछ   प्रतिशत   कंपनी   फंड मैनेजर   को देगी जो आपके पैसे   share market   या फिर   bonds   में निवेश करेगा। यहाँ पे आप   direct   पैसा निवेश नहीं कर रहे, आपके पैसे   फंड मैनेजर   मार्किट को   analyze  करके  निवेश कर रहा है, तो यह एक तरह से उस की   फीस    हुई जिसे हम  expense ration   कहते है।    चलिए अभ हम Mutual Funds  के Categories के बारे में जानते है | Equity Mutual Funds  -   यह Mutual Fund मुख्य रूप से   Stocks   में निवेश करते है।  Debt Mutual Funds  -   यह Mutual Funds मुख्य रूप से   Government Bonds, Corporate Bonds   जैसे  securities  में निवेश करते है।  Hybrid Mutual Funds  -  यह Mutual Fund एक प्रकार से   Equity   और   Debt fund   का combination होता है।    Mutual Fund में कई तरह के स्कीम्स होते है जैसे की   SIP mutual fund, SWP mutual fund   और   lump-sum mutual fund.  बहुत से लोग ज्यादा करके   SIP Mutual fund  में निवेश करते है।    हमारे अगले आर्टिकल में   SIP Mutual fund   में निवेश करके कितना फायदा होगा और आपको कैसे शुरुवात करनी है इस बारे में बात करेंगे।  

Finance
2367

पूर्व सैनिकों को अभ अपने बेटियों के भविष्य की चिंता करने की जरुरत नहीं क्योकि भारत सरकारने बेटियों की सुरक्षा और भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना २०१५ से शुरू की थी | बेटियों की पढाई हो या शादी उनके भविष्य के लिए ये योजना काफी फायदेमंद है। यह एक पोस्ट ऑफिस स्कीम है। आपके बेटी के जन्म से लेकर वह १० वर्ष की होने तक कभी भी  आप यह अकाउंट खोल सकते है। आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी यह अकाउंट खोल सकते है | आपको एक बेटी है तो उसके लिए केवल एक ही अकाउंट खोल सकते है, अगर आपको दो बेटियाँ है तो दोनों के लिए एक एक अकाउंट खुलवा सकते है। आप २५० से अकाउंट खुलवा सकते है। अकाउंट खुलवाने के लिए आपको सिर्फ अपनी बेटी का Birth Certificate, Address, Identity Proof  जमा करना होगा। आप कम से कम २५० और ज्यादा से ज्यादा १,५०,००० तक निवेश कर सकते है। इस स्कीम में १५ साल तक निवेश करना होता है और इसमें आपको ८% ब्याज मिलता है । निवेश करने की कोई सिमा नहीं है आप सालभर में कभी भी निवेश कर सकते है। यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना है की Investment Period १५ साल है और Maturity Period २१ साल है। मतलब अगर आपकी बेटी ५ साल की है, तो १५ साल बाद यानिकि वो १९ साल की होगी तभ तक आपको निवेश करना है, उसके बाद जभ २१ साल पुरे होंगे यानिकि आपकी बेटी की उम्र २५  होगी तभ आप अमाउंट विथड्रा कर सकते है। अगर आपको बेटी के हायर एजुकेशन के लिए पैसो की जरुरत है, तो आप maturity period से  पहले यानिकि आपकी बेटी जभ १८ साल की हो जाएगी तभ आप ५०% रकम विथड्रॉ कर सकते हो। मान लीये आपने हर महीने ५००० निवेश किये मतलब सालभर में ६०,००० निवेश किये, तो २१ साल बाद ८% ब्याज दर  के हिसाब से आपकी कुल रकम २६,९३,८१४ होजायेगी और इसपर आपको कुल ब्याज १७,९३,८१४ मिलता है। आप चाहे तो खुद भी कैलकुलेट कर सके है।  कैलकुलेट  के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे। https://groww.in/calculators/sukanya-samriddhi-yojana-calculator  

Finance
3234

अब बिना स्मार्ट कार्ड के आप CSD से ग्रोसरी और लिकर खरीद सकते हो। हाली में केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की तरफ से एक Advisory जारी की गई है, और इस Advisory के माध्यम से उन्होंने सभी राज्य सैनिक बोर्ड को निर्देश दिए है की CSD लाभार्थियों को बिना Smart Card के भी CSD में खरीददारी करने की अनुमती दी जाए। और इसके बारेमे क्या क्या जरूरी Actions लेने है, उसके निर्देश बीस अक्टूबर को ही एक लेटर के द्वारा, Quartermaster General Branch को दिए गए है। इसमें पाच निर्देश दी गई है।  पहला निर्देश है की CSD कैंटीन से जो बिल दिया जाता है, उसपर स्मार्ट कार्ड की Expiry Date लिखी होनी चाहिए। और कार्ड Expire होने के ६ महीने पहले लाभार्थियों को Alert Massage जाना चाहिए, की उनका कार्ड ६ महीने बाद Expire होने वाला है। दूसरा निर्देश दिया गया है, की जब तक CSD लाभार्थी को उन्होंने Apply किया हुआ नया कार्ड नहीं मिल जाता, तब तक वो पुराना कार्ड इस्तमाल कर सकते है। उसके बाद तीसरा निर्देश दिया है, की Card की जो Preparation Date यानिकि जिस दिन वो कार्ड बना था, वो Date भी कार्ड पर Mention होनी चाहिए, ताकी CSD लाभार्थी को पता चल सके की मेरा कार्ड कौनसे तारीख तक Valid रहेगा, क्यूंकि Card बनने के बाद वो १० साल तक Valid होता है। फिर चौथा निर्देश दिया गया है, नए कार्ड के लिए Apply करने के ९० दिन बाद भी अगर लाभार्थी को कार्ड नहीं मिलता है तो उस लाभार्थी को Bronze Card के जरिए Canteen में खरीददारी करने की Permission, URC Manager को देनी होगी। और पांचवा निर्देश दिया गया है, की CSD लाभार्थियों को उनके Bill या Card अच्छे से चेक करने की सूचना, और नए कार्ड के लिए ९० से १२० दिन पहले Application Submit करने की सूचना दी जानी चाहिए। तो दोस्तों ये सभी निर्देश Ministry of Defense की तरफ से Quartermaster General Branch को दीए गए है.

Latest Updates
12342

आज हम बात करेंगे की कैसे ५०००  महीना निवेश करने से आप १६,०० ,०००  बना सकते हो। आप रिटायर हो गए है और अपने पेंशन का कुछ हिस्सा अपने बच्चो के भविष्य के लिए निवेश करना चाहते है, तो आज हम एक ऐसी स्कीम  के बारे में बात करेंगे जो बिलकुल Tax Free है और यहाँ निवेश करने से आपके पैसे १०० % सुरक्षित रहेंगे। Public Provident Fund यह पोस्ट ऑफिस स्कीम है | आप चाहे तो बैंक में भी अपना PPF अकाउंट खोल सकते हो। चलिए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते है। आप अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस जा कर PPF अकाउंट खोल सकते है। आप ५०० से भी निवेश कर सकते है, पर सालभर में केवल १,५०,००० तक ही निवेश कर सकते है। अभ आपके मन में सवाल होगा की निवेश कितनी बार करना है ? इस स्कीम में निवेश करने की कोई सिमा नहीं है, आप चाहे तो एकमुश्त में भी रकम जमा कर सकते है या फिर सालभर में जितनी भी बार आपको रकम जमा करनी है कर सकते है। इस अकाउंट में आपको १५ साल तक पैसा जमा करना है, इसका ब्याज दर ७.१ %  है। यहाँ निवेश करने के कोई charges नहीं है, पर अगर आप किसी साल में पैसे जमा नहीं करते तो केवल ५० रुपये की पेनल्टी लगेगी। मान लीजिये आपने ५००० महीना PPF में निवेश किया तो आपने सालभर में  कुल ६०,०००  निवेश किये जिसपर ७.१ % के हिसाब से पहले वर्ष में ४,२६० ब्याज मिला उस हिसाब से आपकी रकम ६४,२६० बनती है, अभ दूसरे वर्ष में भी आप हर महीने ५,००० निवेश करते हो, तो उसपर  ८,८२२ ब्याज मिलता है और आपकी रकम १,३३,०८२ बनती है ऐसे ही १५ वे वर्ष तक आपकी कुल रकम १६,२७,२८३ हो जाएगी। आप चाहे तो वर्ष में एकबार, हर महीना  या फिर ३  महीने में एकबार जभ चाहे तभ निवेश कर  सकते है पर पुरे साल में एक बार तो आपको रकम जमा करनी ही पड़ती है। उम्र की कोई सिमा नहीं है आप अपने बच्चो के लिए भी PPF अकाउंट खोल सकते है। मान लीजिये किसी कारणवश आपको पैसो की जरुरत पड़ी तो आप ७ वर्ष में आधे पैसे निकाल सकते है। आप चाहे तो खुद भी कैलकुलेट कर सकते है। कैलकुलेट करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे। https://www.paisabazaar.com/saving-schemes/ppf-calculator/

Finance
2655

Recommended Courses

Recommended Jobs

Have a specific query?

Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.

Contact Us

Recommended Business Opportunities

CGR’s Veteran Seva Kendra

Resume Writing / ECHS Application / AWPO Application / ZSB Registration / Income Tax Return (ITR) Services and many more.

App Screen

Start your Second Innings with us.

Private & Government Jobs | Veteran News | Courses | Veteran Seva Kendra

Whatsapp