SSC JHT Exam Date
Posted 78 days ago

Mon, Jun 30 2025
Government Exam Updates
SSC JHT Exam Date
SSC ने Junior Hindi Translator (JHT) परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 437 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन तिथियां और शुल्क विवरण
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 5 जून 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 26 जून 2025
- आवेदन शुल्क: सामान्य/OBC/EWS वर्ग के लिए ₹100
- SC/ST/PwBD/महिलाएं/Ex‑Servicemen के लिए आवेदन निशुल्क. परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जाएगा।
परीक्षा तिथि
SSC JHT Paper-I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा): 12 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।
Paper-II की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास हिंदी और अंग्रेजी विषयों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए या अनुवाद का अनुभव मान्य होगा।
आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष (01 अगस्त 2025 को आधार मानकर)
अनारक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा 30 वर्ष अधिकतम तय की गई है। OBC, SC/ST आदि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
चयन दो चरणों पर आधारित होगा:
-
Paper-I (ऑब्जेक्टिव, कंप्यूटर आधारित टेस्ट):
200 अंक | विषय: General Hindi और General English | प्रत्येक सेक्शन में 100 प्रश्न | परीक्षा अवधि: 2 घंटे | VH/OH अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय | निगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती -
Paper-II (डिस्क्रिप्टिव):
200 अंक | विषय: Translation (Hindi-English) और Essay Writing | अवधि: 2 घंटे | VH/OH अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय
न्यूनतम योग्यता अंक (Cut-off Marks)
- Unreserved (UR): 30%
- OBC/EWS: 25%
- अन्य आरक्षित वर्ग: 20%
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर One-Time Registration करना होगा। इसके बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा, साथ में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद उसका प्रिंट निकालना आवश्यक है।
एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र
एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 7-10 दिन पहले SSC की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी।
SSC JHT भर्ती 2025 का सारांश
- कुल पद: 437
- ऑनलाइन आवेदन तिथि: 5 जून से 26 जून 2025
- Paper-I परीक्षा तिथि: 12 अगस्त 2025
- Paper-II: तिथि जल्द घोषित
- शैक्षणिक योग्यता: हिंदी और अंग्रेजी के साथ स्नातक डिग्री
- आयु सीमा: 18–30 वर्ष (01-08-2025 के अनुसार)
- चयन प्रक्रिया: CBT + Descriptive Test
इस भर्ती में हिंदी और अंग्रेजी भाषा की समझ रखने वाले योग्य स्नातकों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन कर लें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें।
---------------------------------
Follow Us on Social Media
Project Veer by Veteran Second Innings Foundation
- Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc
- WhatsApp Channel - Subscribe Now
- YouTube Channel - https://www.youtube.com/@projectveer
- Facebook page - https://www.facebook.com/projectveerbyvsif
Recommended Courses
Recommended Jobs
Have a specific query?
Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.
Contact UsRecommended Business Opportunities
