You must have JavaScript enabled in order to use this order form. Please enable JavaScript and then reload this page in order to continue.

Course added to cart
Course removed from cart
Latest News

Wed, Nov 27 2024

ESM Job Updates

SSC CHSL Tier 2 Answer Key

SSC CHSL Tier 2 का Exam 18th November 2024 को हुआ था, जिस ESM ने SSC CHSL का Exam दिया था, वह SSC के official website पर login करके SSC CHSL Tier 2 Answer Key check कर सकते है।

SSC CHSL Tier 2 Answer Key check करने के बाद आपको कोई objection है यानिकि आपका answer सही है, फिर भी आपको negative marking मिली है तो, आप सही जवाब के साथ 26 November 2024 से 28 November 2024 तक अपना objection submit कर सकते है। हर एक objection के लिए आपको 100 रूपये भरने पड़ेंगे।  

SSC CHSL Tier 2 Official Notice - Click Here!

How to check SSC CHSL Tier 2 Answer Key?

Step 1: SSC के official website पर login कीजिये। 

Step 2: Login करने के बाद SSC CHSL Tier 2 2024 पर click कीजिये। 

Step 3: SSC CHSL Answer Key link पर click कीजिये। 

Step 4: उसके बाद login portal open हो जायेगा, जहा पर आपको अपना Roll Number और Password डालना है। 

Step 5: login होने के बाद answer key और response sheet open होजाएगी। 

SSC CHSL Answer Key check करने के बाद आपको objection raise करना है, तो आपको सही proof के साथ अपना objection submit करना पड़ेगा और हर एक objection के लिए 100 रूपये भरने पड़ेंगे। 

Watch SSC CHSL Tier 2 Cut Off Video - Click Here!

SSC Exam Preparation

SSC के सभी exams की तैयारी को और भी बेहतरीन करने के लिए हम आपके के लिए SSC Test Series लेकर आए है। इस Test Series में exam specific सारे important topics cover किये जायेंगे। इस मौके का लाभ उठाने के लिए आज ही register करे ।

SSC Special Test Series – Click Here!

Government Jobs and News से सम्बंधित ओर भी जानकारी जानने के लिए Play Store से CGR App download कीजिये।  

Related Links 

SSC CHSL vs NVS

Click Here

SSC CGL Tier 2 Exam Date

Click Here

SSC GD Constable Exam Date

Click Here

 

SSC CHSL Tier 2 Exam FAQ's 

Q1. When was SSC CHSL Tier 2 Exam conducted?

  • SSC CHSL Tier 2 Exam is conducted on 18th November 2024

Q2. Till when can we raise objection?

  • You can raise objection from 26 November 2024 to 28 November 2024

SSC CHSL Syllabus and Subject Weightage: SSC CHSL Exam crack करने के लिए आपका Syllabus जानना और कौनसे topic से ज्यादा Questions आते है, ये समझना बेहद जरुरी है।  अगर आप SSC CHSL Exam को clear करना चाहते हैं, तो Syllabus को समझकर strategic preparation करना जरुरी है। इसके अलावा, Previous Years Questions (PYQ’S) solve करके exam के pattern को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है। SSC CHSL Syllabus और Topic-wise weightage जानने के लिए article को अंत तक जरूर पढ़ें। SSC CHSL Weightage: Quantitative Aptitude Topics Weightage Data Interpretation 3-5 Pipes and Cistern 0-1 Percentage 1-2 Time and Work 1-2 Discount 0-1 Algebra 2-3 Simplification 0-1 Ratio and Proportion 0-3 Trigonometry 0-3 Speed, Distance, and Time 1-2 Average 0-3 Profit and Loss 0-2 Partnership 0-1 Mixture and Alligation 0-2 Problem on Ages 0-2 Boat and Stream 0-1 Geometry 2-3 Mensuration 2-3 Simple Interest and Compound Interest 0-2 Pipes and Cistern 0-1   SSC CHSL Weightage: General Awareness    Topics Weightage  Current Affairs 5-7 Static GK 1-5 Indian Polity 2-4 History 0-3 Geography 0-2 Sports 0-3 Art and Culture 0-2 Economy 0-2 Biology 0-2 Physics 0-2 Computer - Chemistry 1-3 Miscellaneous (Environment, Awards, Rivers, Organisations, Books, etc.) 4-5   SSC CHSL Exam Preparation  अगर आप SSC CHSL Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो आपकी सफलता के लिए एक बेहतरीन Course की जरूरत है, जो आपको पूरे syllabus को step-by-step cover करने में मदद करे। इस Course में हर subject के सवालों का detailed solution है, जिससे concepts को समझना आसान हो जाता है। अब समय बर्बाद मत कीजिए! यह Course आपके सभी doubts को clear करेगा और आपको exam में high score दिलाने में मदद करेगा। आज ही SSC CHSL Course के लिए Enroll करें। Registration के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें। SSC CHSL Test Series - Click Here!   SSC CHSL Weightage: General Intelligence and Reasoning Topics Weightage Analogy 1-6 Coding and Decoding 0-3 Paper cutting and folding 0-2 Embedded Figures 1-3 Arithmetic Reasoning 0-5 Alphanumeric Series 1-5 Counting of Figures 0-2 Missing Number 2-5 Distance Direction Test 0-1 Odd one out 2-3 Blood Relation 0-1 Dice 0-1 Mathematical Operation 1-3 Calendar 0-1 Fillers 0-2 Classification 0-3 Statement conclusion 0-1 Statement Question - Logical Arrangement 0-4 Mirror Image 0-2 Logical Venn Diagram 0-2 Miscellaneous 2-3   SSC CHSL Weightage: English Language   Topics Weightage  Fill in the blanks 1-6 Spotting Error 1-5 Idioms and Phrases 1-3 Cloze Test 1-5 Synonym and Antonym 0-4 Spellings Check 1-5 Para-jumbled sentences 0-2 Sentence Improvement 1-2 Active and Passive voice 0-1 One-word substitution 1-3 Direct and Indirect speech 1-2    

SSC CHSL
1142

अपने second career को लेकर stress में है ? क्या आप भी confuse है की कौनसी government job आपके  लिए सही होगी? सेना के बाद फिरसे पढ़ाई करना challenging लग रहा है ? लेकिन second career government sector में ही बनाना है पर शुरुवात कहा से करें यह समझ नहीं आ रहा। तो आपके इन सारे सवालों का हल जानने के लिए पूरा article पढ़े।  सेना में discipline, strength और duty सिखाई जाती है और यही qualities किसी भी government exam को crack करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है। लेकिन जब बात पढ़ाई की आती है, तो कई ESM के मन में ये doubt आता है, इसलिए हमने ESM के लिए step by step guide तैयार किया है।  चलिए Step-by-Step देखते हैं कि ESM Zero से तैयारी कैसे करें? सबसे पहले अपना टारगेट सेट करे, ये decide करिए कि आप किस exam के लिए तैयारी करना चाहते हैं। SSC (CGL, CHSL) RRB (NTPC, Group D) याफिर State-level job Target clear होगा तो Strategy भी clear होगी। Syllabus और Exam Pattern को समझिए हर exam का syllabus fix होता है। आपको पता होना चाहिए की  exam में कौनसे subjects में कितने topics और क्या क्या आता है।  General Knowledge, Maths, Reasoning, English/Hindi (language-specific), Computer Awareness इन सभी subjects के topics को समझिए।  उसके बाद कौनसा topic tough है और कौनसा topic easy है इसमें फरक समझिये और उस हिसाब से strategy इससे आपका time भी बचेगा और revision के वक्त कोई last minute rush नहीं होगी।  Routine Set करें  एक simple और practical study routine बना लीजिए: Morning (2 घंटे): Maths + Reasoning Afternoon (1 घंटा): GK / Current Affairs Evening (1 घंटा): Language (English या Hindi) Night (30 मिनट): Revision या Mock Test रोज़ थोड़ा-थोड़ा पढ़ोगे, तो कुछ ही महीनों में काफी ज्यादा improvement होगी और exam में high score कर पाओगे।  Study Material क्या Use करें? Static GK के लिए Lucent GK Maths practice के लिए RS Aggarwal Previous Year Papers भी बहुत जरुरी होते है  इनके सबके बारे में और भी गेराई से समझने के लिए निचे दिए गए link पर click करे।  Govt Exam Preparation Video - Click Here! Army से retire होने के बाद खुदको रुकना नहीं अगर अपने ठान लिया की आपको Government Job ही करनी है तो exam भी आसानी से crack कर सकते है। रोज़ थोड़ा पढ़िए, mock test दीजिए और अपने लिए एक नई पहचान बनाइए। तो देर किस बात की आज ही enrol कीजिए। Exam Name Course Link SSC CGL  Click Here! RRB Group D Click Here! RRB NTPC Click Here! IBPS RRB Clerk  Click Here!    

ESM Job Updates
949

SSC (Staff Selection Commission) 2025-2026 के exam calendar में कुछ बदलाब होंगे और updated exam calendar बहुत ही जल्द release किया जायेगा। बदलाव के कारण SSC की vacancy release होने में थोड़ा delay हो सकता है, लेकिन यह आपके लिए बहुत हीअच्छा मौका है, क्योकि exam के preparation के लिए आपको थोड़ा और वक्त मिलेगा, जिससे आपकी तैयारी और strong होगी।  तैयारी का यही सही समय है: अब और ज्यादा focus से तैयारी करें अब आपके पास वक्त है, आपको इस वक्त का सही उपयोग करना चाहिए। SSC की exam देशभर में बेहद important मानी जाती हैं, और एक अच्छे position पर job करना एक बेहतरीन अवसर है। इस समय का पयोगउ करके आप अपनी preparation strategy को बेहतर बना सकते हैं और high-position government job करने के रास्ते को आसान बना सकते हैं। SSC Exam Calendar Revised Notice - Click Here! ESM Exam Preparation कैसे करे ?  SSC की Test Series और Video Courses से आपकी preparation काफी आसान होजायेगी। Ex-Servicemen के लिए खासतौर पर यह courses exclusively design किए गए हैं। आपके पास पहले से ही कुछ existing skills हैं, जैसे discipline, focus, और problem-solving skills, जो SSC exam के लिए बेहद जरुरी है। यह courses आपकी speed और accuracy को बढ़ाने में मदद करेंगे। साथ ही, SSC exam के pattern और type of questions को भी अच्छे से समझ पाएंगे।  Ex-Servicemen के लिए Exclusive Courses Ex-Servicemen के लिए SSC exam में सफलता पाना उतना मुश्किल नहीं है, क्योंकि उनकी existing skills को ध्यान में रखते हुए ये courses तैयार किए गए हैं। आपको पहले से जो training और experience मिला होता है, वह आपको इस exam में बहुत मदद करेगा। आपकी mental toughness और problem-solving abilities इन courses के साथ मिलकर आपको exam में high score लाने में मदद करेंगे। Proper planning और hard work से आप SSC की कोई भी exam easily crack कर सकते हैं और desired government job पा सकते है।   आपके पास अब और ज्यादा समय है, तो इसे अपने career goals को पूरा करने में लगाएं। SSC की परीक्षा में सफलता पाने का यह अवसर न छोड़ें। आज हीSSC के courses में enroll करें।  Exam Name Course Link SSC CGL Click Here! SSC CHSL Click Here! SSC CPO Click Here! SSC MTS and Havaldar  Click Here! SSC Stenographer  Click Here!    

ESM Job Updates
2046

आप केवल 10th pass है और सरकारी नौकरी करना चाहते है तो SSC के तरफ से बहोत से पदों पर हर साल Vacancy आती रहती है। इसमें से आज हम SSC MTS और Havaldar इन पदों में से ESM के लिए कोनसी जॉब बेहतरीन होगी उसके बारे में बात करेंगे | SSC MTS (Multi Tasking Staff) post पर क्या काम करना होता है? MTS एक तरफ से office assistant की जॉब है। जहा आपको records maintain करना, fax भेजना, senior officers को assistant असिस्ट करना ये सारे काम करने पड़ते है। Selection process भी काफी सरल होता है क्योकि इसमें physical standard test नहीं देना पड़ता। Posting कहाँ होती है? SSC MTS के पद पर select होने के बाद आपकी posting बड़े Government Departments में होती है। SSC MTS post पर Salary कितनी होती है? ₹18,000 – ₹29,000 तक salary मिलती है। कितने साल बाद promotion मिलता है? 3-4 साल बाद आपको LDC के post पर promote किया जा सकता है। SSC MTS Selection Process सिर्फ Computer Based Test (CBT) होता है, कोई Physical या Typing Test नहीं होता। Process काफी आसान होता है।  Exam Preparation  SSC MTS and SSC CHSL की vacancy बहोत जल्द release होगी और कुछ ही दिनों में exam conduct होगा इसलिए आपका अभी से ही exam पर ध्यान देना जरुरी है। इस समय Concepts को बेहतर समझना और Speed, Accuracy पर ध्यान देना बेहद जरुरी है। आपकी इस practice को आसान करने के लिए आज ही SSC MTS and SSC CHSL course में Register करें और अपने concepts को मजबूत बनाए। SSC MTS and Havaldar Course - Click Here! SSC CHSL Course - Click Here! चलिए अभ बात करते है की CHSL की exam clear करने के बाद आपको क्या काम करना होगा ? CHSL से मिलने वाली jobs में आपको ज्यादा करके computer पर काम करना होता है जैसे की, Data Entry करना, Files update करना, Emails, reports बनाना और बाकि clerical work. Posting कहाँ होती है? आपकी posting Defence Ministry, Income Tax Department, CAG (Comptroller and Auditor General), और अन्य बड़े Central Government Departments में हो सकती है। SSC CHSL Salary कितनी होती है? इस post की सैलरी ₹19,900 से ₹81,100 के बीच होती है, जो post और location के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। Promotion कब होता है? सबसे पहले आपको Lower Division Clerk (LDC) के पद पर select किया जाता है। कुछ सालों के बाद आपको अपर Upper Division Clerk बनाया जाता है। इसके बाद आप assistant और फिर section officer के post तक promote हो सकते हैं। इस line में growth के अवसर अच्छे होते हैं और समय के साथ पद और सैलरी दोनों में बढ़ोतरी होती है। Posting कहाँ होती है? Defence Ministry, Income Tax, CAG, और दूसरे बड़े Central Govt Departments में। SSC CHSL Salary कितनी होती है? ₹19,900 – ₹81,100  तक सैलरी मिलती है।  SSC CHSL Selection Process Computer Based Test, Typing Test /Skill Test and document verification. SSC MTS and SSC CHSL Comparison Table   SSC MTS SSC CHSL  Qualification 10th Pass 12th Pass  Nature of Job Office Assistant  Pure Office Work (Computer Based) Promotion Slow but steady Fast & Better Growth Salary  ₹18K – ₹29K ₹19K – ₹81K    

SSC MTS
2262

---------------------------------

Follow Us on Social Media

CG Resettlement Private Limited (CGR)

Recommended Courses

Recommended Jobs

Have a specific query?

Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.

Contact Us

Recommended Business Opportunities

App Screen

Start your Second Innings with us.

Private & Government Jobs | Veteran News | Courses | Veteran Seva Kendra

Whatsapp