You must have JavaScript enabled in order to use this order form. Please enable JavaScript and then reload this page in order to continue.

Course added to cart
Course removed from cart
Latest News

Sat, Oct 01 2022

Latest Updates

SPARSH में Migration हुआ या नहीं कैसे चेक करें

दोस्तों अभी तक ३२ लाख में से १७ लाख डिफेंस पेंशनर्स का माइग्रेशन स्पर्श में हुआ है और बाकी बचे पेंशनर्स का माइग्रेशन भी December तक हो जाएगा

तो सबसे पहले आपको गूगल या क्रोम ब्राउज़र में जाना है, उसके बाद आपको सर्च करना है, PCDA Prayagraj.
ये सर्च करने के बाद नीचे जो पहला वेबसाइट आएगा उसी वेबसाइट को आपको ओपन करना है

वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको थोड़ा नीचे नीचे आना है, और उसके बाद आपको नीचे Migration into Sparsh करके एक ऑप्शन मिलेगा, ठीक उसी ऑप्शन के नीचे आपको चेक स्टेटस का ऑप्शन दिखेगा,
उसपे आपको क्लिक करना है,

जैसे ही आप चेक स्टेटस पे क्लिक करोगे तो आपके सामने फिर से वही वेबसाइट ओपन होगी, तो आपको फिर से थोड़ा नीचे आना है, और नीचे आपको  Know Your SPARSH PPO and Identification Status का छोटा सा फॉर्म दिखेगा. 

जैसे ही आप इस फॉर्म पे आओगे तो सबसे पहले आपको Select Option for SPARSH PPO का ऑप्शन देखेगा, उसपे जब आप क्लिक करोगे तो आपको ३ ऑप्शन दिखेंगे, जो की है e-PPO Number - IC No./Regimental No./GPF No. - Bank Account.

इसमें सबसे आसान तरीका है,  IC No./Regimental No. और GPF No. का,

IC Number Officers के लिए, Regimental Number JCO, Other Rank, और उनके बराबर के रैंक के लिए, और GPF Number डिफेंस सिविलियन के लिए होता है, तो IC No./Regimental No. और GPF No. का ऑप्शन आपको सेलेक्ट करना है, 

ये ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे Enter Option Value करके दिखेगा उसमे आपको आपका जो भी IC No.या Regimental No.या GPF No है, वह डालना है

उसके बाद आपको नीचे Image Verification का ऑप्शन दिखेगा, उसमे आपको ऊपर दिए गए Capta इमेज में जो लेटर्स है, उन लेटर्स को देखके सेम टू सेम लेटर्स आपको इसमें डालने है,

ये होने के बाद आपको सबमिट बटन पे क्लिक करना है, और जैसे ही आप सबमिट बटन पे क्लिक करते हो, तो आपको आपके स्पर्श माइग्रेशन की सारी जानकारी सामने दिख जाएगी,

और दोस्तों अगर आपका स्पर्श में माइग्रेशन नहीं हुआ है, तो आपके सामने No Records Found करके लिखा हुआ आएगा, लेकिन अगर आपका स्पर्श में माइग्रेशन हो चुका है, पर आपको स्पर्श का PPO नंबर नहीं मिला है, तो SPARSH PPO नंबर के सामने Will Be Available Soon करके लिखा हुआ आएगा, 

दोस्तो आपको एक दो हफ्ते और इंतजार करना है, और समय समय पर ऐसे ही आपको आपके स्पर्श माइग्रेशन का स्टेटस चेक करना है।

पर दोस्तों जब आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी स्पर्श पर अपडेट हो जाता है, तो PCDA आपको मैसेज या ईमेल के जरिए आपका PPO नंबर, पेंशन आईडी, यूजरनेम, पासवर्ड भेज देता है।

इस तरीके से आप अपना स्पर्श माइग्रेशन का स्टेटस पता कर सकते हो,

Recommended Courses

Recommended Jobs

Have a specific query?

Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.

Contact Us

Recommended Business Opportunities

App Screen

Start your Second Innings with us.

Private & Government Jobs | Veteran News | Courses | Veteran Seva Kendra

Whatsapp