Mutual Fund क्या है और पूर्व सैनिको के लिए कितना फायदेमंद है
Posted 379 days ago
Sat, Nov 18 2023
Finance
Mutual Fund क्या है और पूर्व सैनिको के लिए कितना फायदेमंद है
Retirement के बाद आपकी पेंशन का कुछ हिस्सा बहुत से risk free schemes में निवेश कर सकते है, पर उसपर रिटर्न्स कम मिलते है। तो आप सोच रहे होंगे की पैसा कहाँ निवेश करे जहाँ Risk भी कम हो और रिटर्न्स भी ज्यादा मिले। ये जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।आज हम Mutual Fund के बारे में बात करेंगे। जब भी Mutual Fund की बात होती है बहुत से लोग इस में निवेश करने से घबरा जाते है। पर घबराने की जरुरत नहीं हम इसे आसान तरीके से समझेंगे।
चलिए पहले समजते है की Mutual Fund क्या होता है।
यह एक तरह का ट्रस्ट है जो बहुत से ऐसे investors से पैसे जमा करते है, जिनका एक ही जैसा उद्देश्य हो और इन्ही पैसो को Equity, Bond या Money Market Instrument ऐसे अनेक जगह निवेश किया जाता है। Mutual Fund के जरिये आप गोल्ड में, शेयर मार्किट में या फिर किसी रियल एस्टेट में भी निवेश कर सकते है।
Mutual Fund का महत्वपूर्ण उद्देश्य यही है की अगर आपके पास मार्केट समझने के लिए समय नहीं है तो आप Fund Manager के जरिये Mutual Fund में निवेश कर सकते है।
इसमें निवेश करने का एक फायदा और भी है की मार्केट कैसा भी चल रहा हो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि इसमें आपको कम से कम ८% या ९ % रिटर्न्स मिलेंगे और ज्यादा से ज्यादा २२ %, पर ये आपके लिए तभी फायदेमंद होगा जभ आप Long Term के लिए निवेश करेंगे।
चलिए अभ हम समझते है की Mutual Fund में कैसे निवेश करे |
आप AMC द्वारा निवेश कर सकते है। AMC मतलब एसेट मैनेजमेंट कंपनी जैसे की SBI Mutual Fund, HDFC Mutual Fund, UTI Mutual Fund। यह कंपनीज स्कीम्स निकालते है जिसमें आप जैसे कई लोक पैसे निवेश करते है। मान लीजिये आपने ५०० निवेश किये तो आपको एक यूनिट दी जाती है, अभ AMC आपके और बाकी लोगों के पैसे मिलाकर Equity या Bonds में निवेश करते है, इसपर जो भी इनकम बनेगी वो सभी को अपने यूनिट्स के हिसाब से दी जाती है | यह यूनिट्स आप जब चाहे तभ बेच सकते है।
Expense Ratio क्या होता है
मान लीजिये आपने ५०० रुपये SBI के Mutual Fund में निवेश किये, तो उस में से कुछ प्रतिशत कंपनी फंड मैनेजर को देगी जो आपके पैसे share market या फिर bonds में निवेश करेगा। यहाँ पे आप direct पैसा निवेश नहीं कर रहे, आपके पैसे फंड मैनेजर मार्किट को analyze करके निवेश कर रहा है, तो यह एक तरह से उस की फीस हुई जिसे हम expense ration कहते है।
चलिए अभ हम Mutual Funds के Categories के बारे में जानते है |
Equity Mutual Funds - यह Mutual Fund मुख्य रूप से Stocks में निवेश करते है।
Debt Mutual Funds - यह Mutual Funds मुख्य रूप से Government Bonds, Corporate Bonds जैसे securities में निवेश करते है।
Hybrid Mutual Funds - यह Mutual Fund एक प्रकार से Equity और Debt fund का combination होता है।
Mutual Fund में कई तरह के स्कीम्स होते है जैसे की SIP mutual fund, SWP mutual fund और lump-sum mutual fund.
बहुत से लोग ज्यादा करके SIP Mutual fund में निवेश करते है।
हमारे अगले आर्टिकल में SIP Mutual fund में निवेश करके कितना फायदा होगा और आपको कैसे शुरुवात करनी है इस बारे में बात करेंगे।
---------------------------------
Follow Us on Social Media
CG Resettlement Private Limited (CGR)
- Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc
- WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp
- YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement
- Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement
Recommended Courses
Recommended Jobs
Have a specific query?
Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.
Contact Us