DA 50 प्रतिशत होने पर क्या होगा
Posted 519 days ago

Wed, Dec 06 2023
Latest Updates
DA 50 प्रतिशत होने पर क्या होगा
DA 50% तक पोहोचने के संकेत मिले है।
AICPN के अक्टूबर महिने के आंकड़े जारी हो चुके है। गवर्नमेंट की तरफ से एक press release जारी करके बताया गया है, की AICPN में 0.9 की बधोतरी हुई है. और अब AICPN सुचकांक 138.4 पर पहुच चुका है.
DA calculator मे ॲक्टुबर महिने मे अगर आप 138.4 डालकर देखोगे तो आपको वहापर दिखेगा की आपका अक्टूबर का DA 49.08 हो गया है.
जब नवंबर और दिसंबर के AICPN आंकड़े आयेंगे तो जनवरी २०२४ में ५०% DA मिलने की पूरी पूरी संभावना दिखाई दे रही है।
DA जब 50% पर पहुंचेगा तब क्या होगा ?
उम्मीद है कि जनवरी 2024 से डीए 50% पर पहुंच जाएगा। अब हर कोई जानता है, कि जब DA 46% से 50% तक पहुंच जाएगा तो आपको पेंशन या सैलरी में 4% बढोतरी मिलेगी ।
इस बढोतरी के अलावा, 7वें वेतन आयोग ने DA 25% और 50% के स्तर तक पहुंचने पर कुछ भत्ते बढ़ाने की सिफारिश की है।
DA 50% होने पर, कोन कौनसे Allowances में बढ़ोतरी होगी ?
House Rent Allowance
Children Education Allowance
Special Allowance for Child care,
Hostel Subsidy
TA on Transfer (Transportation of Personal Effects)
Gratuity Ceiling
Dress Allowance
Mileage Allowance for own Transport
Daily Allowance
इन सभी Allowances में 50% DA होने के बाद बढोतरी होगी
जब DA 25% के स्तर पर पहुंच गया, तब क्या हुआ था?
जब महंगाई भत्ता 25% के स्तर को पार कर गया था, तो X,Y और Z शहरों में HRA की Rate को Basic Pension के 27%, 18% और 9% तक Revision किया गया था, और जो Allowances अभी मैंने बताए, वो भी 7 वें CPC की सिफारिश के अनुसार रिवीजन किए गए थे।
---------------------------------
Follow Us on Social Media
CG Resettlement Private Limited (CGR)
- Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc
- WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp
- YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement
- Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement
Recommended Courses
Recommended Jobs
Have a specific query?
Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.
Contact UsRecommended Business Opportunities
