CSD में स्मार्ट कार्ड जरुरी नहीं
Posted 31 days ago

Wed, Nov 08 2023
Latest Updates
CSD में स्मार्ट कार्ड जरुरी नहीं
अब बिना स्मार्ट कार्ड के आप CSD से ग्रोसरी और लिकर खरीद सकते हो।
हाली में केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की तरफ से एक Advisory जारी की गई है, और इस Advisory के माध्यम से उन्होंने सभी राज्य सैनिक बोर्ड को निर्देश दिए है की CSD लाभार्थियों को बिना Smart Card के भी CSD में खरीददारी करने की अनुमती दी जाए।
और इसके बारेमे क्या क्या जरूरी Actions लेने है, उसके निर्देश बीस अक्टूबर को ही एक लेटर के द्वारा, Quartermaster General Branch को दिए गए है।
इसमें पाच निर्देश दी गई है।
पहला निर्देश है की CSD कैंटीन से जो बिल दिया जाता है, उसपर स्मार्ट कार्ड की Expiry Date लिखी होनी चाहिए। और कार्ड Expire होने के ६ महीने पहले लाभार्थियों को Alert Massage जाना चाहिए, की उनका कार्ड ६ महीने बाद Expire होने वाला है।
दूसरा निर्देश दिया गया है, की जब तक CSD लाभार्थी को उन्होंने Apply किया हुआ नया कार्ड नहीं मिल जाता, तब तक वो पुराना कार्ड इस्तमाल कर सकते है।
उसके बाद तीसरा निर्देश दिया है, की Card की जो Preparation Date यानिकि जिस दिन वो कार्ड बना था, वो Date भी कार्ड पर Mention होनी चाहिए, ताकी CSD लाभार्थी को पता चल सके की मेरा कार्ड कौनसे तारीख तक Valid रहेगा, क्यूंकि Card बनने के बाद वो १० साल तक Valid होता है।
फिर चौथा निर्देश दिया गया है, नए कार्ड के लिए Apply करने के ९० दिन बाद भी अगर लाभार्थी को कार्ड नहीं मिलता है तो उस लाभार्थी को Bronze Card के जरिए Canteen में खरीददारी करने की Permission, URC Manager को देनी होगी।
और पांचवा निर्देश दिया गया है, की CSD लाभार्थियों को उनके Bill या Card अच्छे से चेक करने की सूचना, और नए कार्ड के लिए ९० से १२० दिन पहले Application Submit करने की सूचना दी जानी चाहिए।
तो दोस्तों ये सभी निर्देश Ministry of Defense की तरफ से Quartermaster General Branch को दीए गए है.

Recommended Courses
Recommended Jobs
Have a specific query?
Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.
Contact UsRecommended Business Opportunities
