महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत के साथ बेसिक सैलरी और HRA में बदलाव बढ़ोतरी
Posted 266 days ago
Tue, Feb 20 2024
Latest Updates
महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत के साथ बेसिक सैलरी और HRA में बदलाव बढ़ोतरी
महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होने के बाद क्या होगा ?
महंगाई भत्ता में 50 % की बढ़ोत्तरी होते ही मूल वेतन में 50 प्रतिशत की वृद्धि कर दी जाती है। इसके साथ ही महंगाई भत्ता (DA ) शून्य हो जाएगी। हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को रिवाइज़ किया जाता है। इस बार HRA में 3 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है।
उदहारण के तौर पर:- यदि किसी कर्मचारी की मूल वेतन 44 हजार रुपये है तो इसका DA 50 % का 22 हजार रुपये होगा। अर्थात सैलरी में 22 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी और ये मूल वेतन में जोड़कर दी जाएगी। मूल वेतन में जोड़ते ही महंगाई भत्ता शून्य प्रतिशत कर दी जाती है।
केंद्र सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ष सरकारी कर्मचारियों की वेतन में दो बार बढ़ोतरी की जाती है। पहली बार 1 जनवरी को तथा दूसरी बार 1 जुलाई में बढ़ोतरी की जाती है। जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ 46 प्रतिशत कर दी गई है। इस बार जनवरी 2024 से 4 % देने का अनुमान है। इसके साथ ही DA की कुल बढोत्तरी 50 प्रतिशत पहुँच जाएगी।
केंद्र द्वारा घोषणा करने के साथ ही कई राज्य की सरकारें अपने कर्मचारियों के लिए लागू करती हैं। देश के कुछ राज्यों में राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) केंद्र के अनुरूप नहीं है.
DA बढ़ोत्तरी की गणना इस प्रकार से होती है – DA % = ((पिछले 12 महीने के लिए एआईसीपीआई (आधार वर्ष – 2001=100) का औसत -115.76) / 115.76) * 100
DA का 50 प्रतिशत तक पहुंचने पर DA का क्या होगा?
अक्सर सरकारी कर्मचारियों के मन में ये सवाल आता है की DA जब 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी तब DA मिलेगा की नहीं? मिलेगा तो कितना मिलेगा? कम मिलने से कहीं लॉस तो नहीं होगी ? यहां आपको स्पष्ट करना चाहेंगे की 7 वां वेतन आयोग के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर जैसे ही 50 प्रतिशत से पार हो जायेगा, मूल वेतन में 50 % की राशि जोड़ दी जाएगी। जोड़ने के बाद महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया जाएगा। इसका अर्थ यह हुआ की महंगाई भत्ते की शुरुआत पुनः शून्य से होगी।
कहने का तात्पर्य 50 फीसदी के हिसाब से जिसका जितना पैसा बनेगा उसे मूल वेतन में जोड़ कर दे दिया जाएगा। केंद्र सरकार 2016 में 7th pay commission लागू करते समय इसे जीरो कर दिया था। इसके बाद अब फिर से इस 50 फीसदी महंगाई भत्ता को रिवाइज करके शून्य कर दिया जाएगा। शून्य करने के वाबजूद भी ग्रोस सैलरी बढ़ी हुई रहेगी। हॉउस रेन्ट अलाउंस में भी 2 से 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। हालाँकि केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई एलान या घोषणा नहीं किया गया है लेकिन ये माना जा सकता है की 7th pay commission की नियम का पालन होगा।
content source - tusu 99
-------------------------------
Follow Us on Social Media
CG Resettlement Private Limited (CGR)
- Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc
- WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp
- YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement
- Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement
---------------------------------
Follow Us on Social Media
CG Resettlement Private Limited (CGR)
- Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc
- WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp
- YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement
- Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement
Recommended Courses
Recommended Jobs
Have a specific query?
Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.
Contact Us