पूर्व सैनिक PPF में निवेश करके कैसे ५ हजार से १६ लाख बना सकते है
Posted 35 days ago

Sat, Nov 04 2023
Finance
पूर्व सैनिक PPF में निवेश करके कैसे ५ हजार से १६ लाख बना सकते है
आज हम बात करेंगे की कैसे ५००० महीना निवेश करने से आप १६,०० ,००० बना सकते हो। आप रिटायर हो गए है और अपने पेंशन का कुछ हिस्सा अपने बच्चो के भविष्य के लिए निवेश करना चाहते है, तो आज हम एक ऐसी स्कीम के बारे में बात करेंगे जो बिलकुल Tax Free है और यहाँ निवेश करने से आपके पैसे १०० % सुरक्षित रहेंगे।Public Provident Fund यह पोस्ट ऑफिस स्कीम है | आप चाहे तो बैंक में भी अपना PPF अकाउंट खोल सकते हो।
चलिए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते है।
आप अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस जा कर PPF अकाउंट खोल सकते है। आप ५०० से भी निवेश कर सकते है, पर सालभर में केवल १,५०,००० तक ही निवेश कर सकते है।
अभ आपके मन में सवाल होगा की निवेश कितनी बार करना है ?
इस स्कीम में निवेश करने की कोई सिमा नहीं है, आप चाहे तो एकमुश्त में भी रकम जमा कर सकते है या फिर सालभर में जितनी भी बार आपको रकम जमा करनी है कर सकते है।
इस अकाउंट में आपको १५ साल तक पैसा जमा करना है, इसका ब्याज दर ७.१ % है। यहाँ निवेश करने के कोई charges नहीं है, पर अगर आप किसी साल में पैसे जमा नहीं करते तो केवल ५० रुपये की पेनल्टी लगेगी।

मान लीजिये आपने ५००० महीना PPF में निवेश किया तो आपने सालभर में कुल ६०,००० निवेश किये जिसपर ७.१ % के हिसाब से पहले वर्ष में ४,२६० ब्याज मिला उस हिसाब से आपकी रकम ६४,२६० बनती है, अभ दूसरे वर्ष में भी आप हर महीने ५,००० निवेश करते हो, तो उसपर ८,८२२ ब्याज मिलता है और आपकी रकम १,३३,०८२ बनती है ऐसे ही १५ वे वर्ष तक आपकी कुल रकम १६,२७,२८३ हो जाएगी।
आप चाहे तो वर्ष में एकबार, हर महीना या फिर ३ महीने में एकबार जभ चाहे तभ निवेश कर सकते है पर पुरे साल में एक बार तो आपको रकम जमा करनी ही पड़ती है। उम्र की कोई सिमा नहीं है आप अपने बच्चो के लिए भी PPF अकाउंट खोल सकते है।
मान लीजिये किसी कारणवश आपको पैसो की जरुरत पड़ी तो आप ७ वर्ष में आधे पैसे निकाल सकते है।
आप चाहे तो खुद भी कैलकुलेट कर सकते है। कैलकुलेट करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
https://www.paisabazaar.com/saving-schemes/ppf-calculator/
Recommended Courses
Recommended Jobs
Have a specific query?
Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.
Contact UsRecommended Business Opportunities
