You must have JavaScript enabled in order to use this order form. Please enable JavaScript and then reload this page in order to continue.

Course added to cart
Course removed from cart
Latest News

Sat, Oct 21 2023

Finance

पूर्व सैनिकों को NSC में निवेश करने पर कितना फायदा मिलेगा

आपके पेंशन का पैसा कहा निवेश करना है और कितना Return मिलेगा ये जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े | आज हम बात करेंगे एक ऐसी  Government Investment Scheme के बारे में जो बिलकुल Risk Free है और जहाँ आपकी रकम सुरक्षित रहेगी|

आज हम NSC के बारे में जानेंगे। NSC मतलब National Saving Certificate यह एकमुश्त निवेश योजना है |  निवेश करने से पहले आपका ये जानना जरुरी है की आपका Financial Goal क्या है, कितने साल तक आपको निवेश करना है | यह Scheme में section 80 C के तहत पूंजी संरक्षण और टैक्स कटौती का फायदा मिलता है | आप कोनसी भी पोस्ट ऑफिस की शाखा से NSC खरीद सकते हो |

आइये इस Scheme के बारे में ओर विस्तार से जानकारी लेते है|

NSC का Interest Rate 7.7 % है। यहाँ आप 1000 रूपये से भी निवेश कर सकते है | इस स्कीम में आपको ५ साल तक निवेश करना होता है। इस में कोई Maximum Limit नहीं है, आप कितनी भी रकम निवेश कर सकते हो|

आप अपने निवेश पर जो ब्याज कमाते हैं वह डिफ़ॉल्ट रूप से पुनर्निवेशित हो जाता है। पहले चार वर्षों में NSC पर प्राप्त ब्याज को पुनर्निवेशित किया जाता है और टैक्स क्रेडिट के लिए पात्र माना जाता है, जो कि 1.5 लाख की कुल वार्षिक सीमा के अधीन है। पांचवें वर्ष में अर्जित ब्याज को दोबारा निवेश नहीं किया जाता और इस प्रकार उस पर टैक्स लगता है।

मान लीजिये आपने 1,50,000 अगले ५ साल तक NSC में निवेश किये |

पहले वर्ष की रकम = 1,50,000
ब्याज = (1,50,000* 7.7)/100
ब्याज  = 11,550


अभ हम इसे आपकी निवेश की हुई रकम से जोड़ते है |

1,50,000 + 11,550 = 1,61,550

1,61,550 यह रकम पुनर्निवेशित होगी अगले साल के लिए। ऐसे पाचवे वर्ष तक आपकी रकम 2,17,355 हो जाएगी और आपको इसपे कुल ब्याज 67,355 मिलता है। NSC  खरीदने की कोई सिमा नहीं है आप चाहे तो एक से अधिक NSC भी  खरीद सकते हो।

आप चाहे तो खुद भी कैलकुलेशन कर सकते हो|
कैलकुलेशन करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे |
https://groww.in/calculators/nsc-calculator

कैलकुलेशन को और विस्तार से समझने के लिए उपर दिए गए video पर क्लिक करे |

 

Recommended Courses

Recommended Jobs

Have a specific query?

Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.

Contact Us

Recommended Business Opportunities

App Screen

Start your Second Innings with us.

Private & Government Jobs | Veteran News | Courses | Veteran Seva Kendra

Whatsapp