पूर्व सैनिकों को पोस्ट ऑफिस के MIS स्कीम में निवेश करके ५ साल में कितना फायदा होगा
Posted 320 days ago
Fri, Oct 27 2023
Finance
पूर्व सैनिकों को पोस्ट ऑफिस के MIS स्कीम में निवेश करके ५ साल में कितना फायदा होगा
आज हम बात करेंगे एक पोस्ट ऑफिस की Monthly Income Scheme (MIS) के बारे में। रिटायरमेंट के बाद Gratuity, Leave Encashment, AGIF ये सब मिलाके 27,00,000 तक लगभग रकम आपको मिलती है। ये रकम आप MIS स्कीम में कैसे निवेश कर सकते हो और इसके क्या फायदे है ये जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े |यह 5 साल की scheme है। MIS में निवेश करने पर 7.4 % ब्याज मिलता है। एक बार निवेश करने पर आपको हर महीने इसका ब्याज पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट में मिलता रहेगा। आप कमसे कम 1000 रूपये और ज्यादा से ज्यादा 9,00,000 तक निवेश कर सकते हो। आप चाहे तो जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हो जिसमे ज्यादा से ज्यादा 15,00,000 तक निवेश कर सकते हो|
मान लीजिये आपने 9,00,000 निवेश किये तो आपको हर महीने 5,550 ब्याज मिलता है। इस हिसाब से आपका एक साल का कुल ब्याज 66,600 हो जाता है। ऐसे अगले पाँच साल के बाद आपको कुल 12,33,000 रकम मिलेगी, मतलब आपको 5 साल में कुल 3,33,000 तक ब्याज मिलता है।
आगे हम जानेंगे की Premature Withdraw करने पर कितनी penalty लगेगी |
किसी कारणवश आपको पैसो की जरुरत पड़ी और आपने 1 से 3 साल के अंदर पैसे MIS से withdraw किये तो ब्याज आपको पूरा मिलेगा पर आपके डिपोसिट से 2% कटेगा और अगर आप 3 से 5 साल के अंदर withdraw करते हो तो आपके डिपोसिट से 1% कटेगा |
इस scheme का एक फायदा है की इसपे आपको Guaranteed return मिलेगा।
Recommended Courses
Recommended Jobs
Have a specific query?
Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.
Contact Us