You must have JavaScript enabled in order to use this order form. Please enable JavaScript and then reload this page in order to continue.

Course added to cart
Course removed from cart
Latest News

Sat, Mar 02 2024

Latest Updates

पूर्व सैनिकों के लिए गवर्नमेंट जॉब की तैयारी हुई आसान

दोस्तों हर साल जीतनी गवर्नमेंट जॉब्स निकलती है उसमे पूर्व सैनिकों के लिए 10 से 15% का आरक्षण होता है. पर इतना आरक्षण होने के बावजूद 90% पूर्व सैनिकों के पद हर साल खाली रहते है. 

For Example - SSC GD Vacancy 2018

Year ESM Reserved Posts Fulfilled Posts
2018 5067 537

 

इस Example से आप समझ सकते है की पूर्व सैनिकों के लगभग 90% आरक्षित पोस्ट तो ऐसे ही खाली रह गए. 

और ज्यादातर Governmemt जॉब में यही Situation होती है, तो इतनी भारी मात्रा में पूर्व सैनिकों के पोस्ट क्यूँ खाली रहते है ?

इसके 2 सबसे बड़े कारण है. 

          1. बहुत सारे पूर्व सैनिक गवर्नमेंट जॉब के लिए Apply ही नहीं करते.

          2. जो लोग Apply करते है उनको गवर्नमेंट Job Exam की तैयारी किस तरीके से करते है, वो मालूम ही नहीं है.

इसीलिए पूर्व सैनिक Exam की तैयारी में ही हार मान लेते है. जबकी अगर आप देखोगे तो पूर्व सैनिकों को गवर्नमेंट जॉब मिलने के chances बहुत ज्यादा होते है, क्यूंकि गवर्नमेंट जॉब में पूर्व सैनिकों का Civil Candidates से कोई भी Competition नहीं होता, उनका Competition तो सिर्फ पूर्व सैनिक भाइयों के साथ ही होता है, और ज्यादातर पूर्व सैनिक तो गवर्नमेंट जॉब के लिए Try ही नहीं करते।

तो यही वजह है की CG Resettlement पूर्व सैनिकों के लिए Launch कर रहा है CGR Academy. ये एक ऐसी Academy है जिसकी वजह से पूर्व सैनिकों को गवर्नमेंट जॉब का रास्ता बिलकुल आसान लगने लगेगा। 

और इसके बारेमे पूरी जानकारी आपको इस निचे वाले वीडियो के माध्यम से भी मिल जाएगी 

इस CGR Academy में पूर्व सैनिकों को SSC, Banking, Railway, SBI PO & Clerk, State Police & State PCS जैसे सारे Government Exams की कोचिंग मिलेगी। 

ये कोचिंग पूर्व सैनिकों को हिंदी और English दोनों Languages में मिलेगी, जिसमे सारे Batches सिर्फ पूर्व सैनिकों के लिए ही होंगे, उसीकेे साथ पूर्व सैनिकों को Dedicated Coach मिलेंगे, जो आपको Personalized Guidance और Study Plan देंगे, और आपकी Mock टेस्ट भी लेंगे, जिसकी वजह से आपको गवर्नमेंट जॉब की Exam देने के लिए बहुत Confidence मिलेगा। 

इसके अलावा CGR Academy में आपको Exam से जुड़े हर समस्या का समाधान करके मिलेगा, और ये सारी कोचिंग आप घर बैठे बैठे Online ही ले सकते हो। 

इसीलिए अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हो, तो आज ही CGR से संपर्क कीजिए क्योंकी हम आपको CGR Academy में इस काबिल बनाएंगे की आपके लिए गवर्नमेंट जॉब का रास्ता बिलकुल आसान बन जाएगा।

Click Here to Register For CGR Academy 


अपने फौजी दोस्तों के साथ ये जानकारी जरूर Share कीजिये 
Share on WhatsApp

-------------------------------------------

Follow Us on Social Media

CG Resettlement Private Limited (CGR)

 

---------------------------------

Follow Us on Social Media

Project Veer by Veteran Second Innings Foundation

Recommended Courses

Recommended Jobs

Have a specific query?

Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.

Contact Us

Recommended Business Opportunities

App Screen

Start your Second Innings with us.

Private & Government Jobs | Veteran News | Courses | Veteran Seva Kendra

Whatsapp