पूर्व सैनिकों के बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना
Posted 29 days ago

Fri, Nov 10 2023
Finance
पूर्व सैनिकों के बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना
पूर्व सैनिकों को अभ अपने बेटियों के भविष्य की चिंता करने की जरुरत नहीं क्योकि भारत सरकारने बेटियों की सुरक्षा और भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना २०१५ से शुरू की थी | बेटियों की पढाई हो या शादी उनके भविष्य के लिए ये योजना काफी फायदेमंद है।यह एक पोस्ट ऑफिस स्कीम है। आपके बेटी के जन्म से लेकर वह १० वर्ष की होने तक कभी भी आप यह अकाउंट खोल सकते है। आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी यह अकाउंट खोल सकते है | आपको एक बेटी है तो उसके लिए केवल एक ही अकाउंट खोल सकते है, अगर आपको दो बेटियाँ है तो दोनों के लिए एक एक अकाउंट खुलवा सकते है।
आप २५० से अकाउंट खुलवा सकते है। अकाउंट खुलवाने के लिए आपको सिर्फ अपनी बेटी का Birth Certificate, Address, Identity Proof जमा करना होगा।
आप कम से कम २५० और ज्यादा से ज्यादा १,५०,००० तक निवेश कर सकते है। इस स्कीम में १५ साल तक निवेश करना होता है और इसमें आपको ८% ब्याज मिलता है । निवेश करने की कोई सिमा नहीं है आप सालभर में कभी भी निवेश कर सकते है।
यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना है की Investment Period १५ साल है और Maturity Period २१ साल है। मतलब अगर आपकी बेटी ५ साल की है, तो १५ साल बाद यानिकि वो १९ साल की होगी तभ तक आपको निवेश करना है, उसके बाद जभ २१ साल पुरे होंगे यानिकि आपकी बेटी की उम्र २५ होगी तभ आप अमाउंट विथड्रा कर सकते है। अगर आपको बेटी के हायर एजुकेशन के लिए पैसो की जरुरत है, तो आप maturity period से पहले यानिकि आपकी बेटी जभ १८ साल की हो जाएगी तभ आप ५०% रकम विथड्रॉ कर सकते हो।
मान लीये आपने हर महीने ५००० निवेश किये मतलब सालभर में ६०,००० निवेश किये, तो २१ साल बाद ८% ब्याज दर के हिसाब से आपकी कुल रकम २६,९३,८१४ होजायेगी और इसपर आपको कुल ब्याज १७,९३,८१४ मिलता है।
आप चाहे तो खुद भी कैलकुलेट कर सके है।
कैलकुलेट के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे।
https://groww.in/calculators/sukanya-samriddhi-yojana-calculator
Recommended Courses
Recommended Jobs
Have a specific query?
Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.
Contact UsRecommended Business Opportunities
