पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो भारत बंद होगा - शिवगोपाल मिश्रा
Posted 359 days ago
Wed, Jan 31 2024
Latest Updates
पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो भारत बंद होगा - शिवगोपाल मिश्रा
नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन लेखा मंडल का सम्मान समारोह लखनऊ में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा उपस्थित रहे. इस मौके पर शिवगोपाल मिश्रा ने सभी को आश्वासन दिया कि किसी भी स्थिति में सरकार को पुरानी पेंशन की बहाली करनी ही होगी. हमें संघर्ष करते रहना है. सरकार निश्चित तौर पर हमारी मांग मानेगी और अगर सरकार इससे पीछे हटती है तो फिर हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं जिसे लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है. जरूरत पड़ी तो रेल हड़ताल से पीछे नहीं हटा जाएगा, भारत बंद किया जाएगा.
एआईआरएफ के महामंत्री कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा ने लेखा मंडल को सफल एजीएम के लिए बधाई दी. कहा कि यह हमारे भविष्य की लड़ाई है. हमारे लाखों कर्मचारियों का भविष्य तय होना है. अगर सरकार हमारी ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल कर दे तो हमें हड़ताल करने का कोई शौक तो है नहीं, लेकिन अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो फिर हमें संघर्ष करना ही होगा. हड़ताल नहीं, भारत बंद होगा. इसमें सभी रेलवेकर्मियों के अलावा शिक्षक और राज्यकर्मी भी होंगे. सरकार समय मांग रही है. विचार करने की बात कह रही है, लेकिन हमारा धैर्य टूट रहा है. कमेटी बनाई गई है. लेटर आया है कि जब कमेटी बनी तो क्यों लड़ रहे. हम कह रहे कि मांगें भी मान लीजिए, हम नहीं लड़ेंगे. पेंशन बहाली के लिए राजनाथ के आवास पर बैठक हुई. सुरेश प्रभु के कार्यकाल में कमेटी ने आज तक रिपोर्ट नहीं दी है. हमने अपना पक्ष रखा. आईएएस, आईपीएस, पैरा मिलिट्री के लोग भी थे. सभी लोग पेंशन बहाली को लेकर आए थे. सब पूरी तैयारी से थे. एनपीएस के नुकसान को लेकर उन्होंने मजबूती से पक्ष रखा.
कामरेड ने कहा कि पुरानी पेंशन से एक उम्मीद रहती है. भविष्य सुरक्षित रहता है. इस लड़ाई को युवा लड़ रहे हैं. युवाओं के आने से उत्साह है. सम्मेलन से एक ऊर्जा मिली है. एजीएम सफल रही इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. रेलवे के नौ लाख कर्मचारी एक जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुए हैं. इस साल एक लाख भर्ती होगी. युवाओं का सैलाब आ रहा है. युवाओं से रेल तरक्की करेगा. समाज भी तरक्की करेगा. एआई से लैस युवा आ रहे हैं. यह लड़ाई और मजबूत होगी. हम अपने नए कर्मचारियों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. अगर उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी तो उनके परिवार का भविष्य अंधकारमय होगा. अकाउंट सेक्शन के पदाधिकारियों पर कोई तोहमत चाहे जो भी लगा दे, लेकिन यह अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे संगठन का 100वां वर्ष है. युवाओं के लिए सौभाग्य की बात है कि वह संगठन के शताब्दी वर्ष में संगठन के साथ जुड़े हैं. अप्रैल के महीने में चार दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. दिल्ली में 23 अप्रैल को शताब्दी वर्ष सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. 24 अप्रैल को महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को बुलाया जाएगा. 25 अप्रैल को डेलीगेट सम्मेलन होगा. उसके बाद बड़ी रैली भी निकाली जाएगी. दिल्ली में रेलवे स्टेशन का डाक टिकट रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जारी करेंगे. उसमें भी हमारे संगठन के सदस्य दिल्ली में आमंत्रित रहेंगे. लेखा मंडल का कार्यक्रम मंडल मंत्री उपेंद्र सिंह की तरफ से आयोजित किया गया. इस दौरान केंद्रीय कोषाध्यक्ष परवीना सिंह और प्रीति सिंह ने भी लेखा मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों के समक्ष अपने विचार रखे.
content source - etv bharat
---------------------------------
Follow Us on Social Media
CG Resettlement Private Limited (CGR)
Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc
WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp
YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement
Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement
---------------------------------
Follow Us on Social Media
CG Resettlement Private Limited (CGR)
- Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc
- WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp
- YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement
- Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement
Recommended Courses
Recommended Jobs
Have a specific query?
Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.
Contact Us