You must have JavaScript enabled in order to use this order form. Please enable JavaScript and then reload this page in order to continue.

Course added to cart
Course removed from cart
Latest News

Sat, May 04 2024

ESM Job Updates

SSC CHSL या NVS कौनसी government job ESM के लिए बेहतरीन होगी

Ex-servicemen के लिए NVS Junior Secretariat Assistant और SSC Junior Secretariat Assistant इन में से कौनसी जॉब ESM के लिए बेहतरीन होगी इस बारे में जानेंगे। 

Navodaya Vidyala Samiti JSA और SSC JSA दोनों भी Group C के पद है। आप 12th pass है, तो  army graduation certificate के साथ NVS और SSC दोनों में भी बड़ी आसानी से अप्लाई कर सकते है, age limit भी दोनो जॉब की 27 years ही है, ESM के लिए काफी अच्छा age relaxation भी होता है। 

Education 12th Pass
Age Limit Maximum 27 years + Extra Age Relaxation 



SSC CHSL के online form अभी भी भरे जा रहे है और उसकी आखरी तारीख 07-05-2024 है और Navodaya Vidyalaya Samiti के online form भरने की आखरी तारीख 30-04-2024 थी पर कुछ technical issue की वजह से form भरने की तारीख extend करके 07-05-2024 की है, अगर आपने पहले form नहीं भरा था तो अभी भी आपके पास समय है। 

Examination Name Vacancy Reservation for ESM
Navodaya Vidyalaya Samiti 1377 121
Staff Selection Commission CHSL 3712 371

 

Promotion कभ होता है और कितनी salary मिलती है ?

Ex-servicemen NVS JSA के पद पर select होते है, तो आपको inhand salary 39,000 - 42,000 तक मिलती है और आपका promotion 5 साल बाद होता है। आप SSC JSA के पद पर select होते है, तो आपको inhand salary 37,000-38,000 तक मिलती है और आपका प्रमोशन 7 से 8 साल तक होता है। 

Competition Level and Departments in NVS & SSC CHSL

अभ competition की बात करे तो NVS non-teaching staff के पद के लिए SSC CHSL से थोड़ा कम competition होता है, NVS में select होने का chance भी ज्यादा है। SSC में भले की competition ज्यादा हो पर यह vacancy हर साल आती रहती है और बहोत बड़े बड़े ministries और department में काम करने का मौका भी मिलता है। Navodaya Vidyalaya में केवल एक ही department होता है और 8 regional office, 7 navodaya leadership institute, JNV में आपकी पोस्टिंग होगी।  

Examination Details 

NVS में केवल एक ही written test होती है और SSC CHSL में written test २ भागो में ली जाती है, Preliminary Test और Main Written Test । NVS के question level थोड़े easy होते है और SSC के question level में थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। 

NVS और SSC CHSL दोनों ही काफी अच्छी government job है, और इनकी परीक्षा जून - जुलाई तक शुरू होजाएगी, तो आपके पास केवल 1 ही महीना है, तो अपना ओर समय ना गवाकर हमारी CGR Academy download कीजिए, जहा आपको हर परीक्षा की तैयारी करने के लिए guidance दिया जायेगा। 

Examination Date:

Navodaya Vidyalaya Samiti June/July 2024 (Tentative)
Staff Selection Commission CHSL 1 to 12 July 2024 (Tentative)

 

पूर्व सैनिकों को Free Webinar के माध्यम से Government Job के तैयारी के बारे मे CG Resettlement पूरी Guidance देता है. इसीलिए आज ही CG Resettlement का WhatsApp Channel Follow कीजिये क्योंकि Webinar की आगे की जानकारी आपको WhatsApp Channel के माध्यम से मिलेगी।

Click Here To Follow WhatsApp Channel

Share on WhatsApp 

-------------------------------------

Follow Us on Social Media

CG Resettlement Private Limited (CGR)

Recommended Courses

Recommended Jobs

Have a specific query?

Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.

Contact Us

Recommended Business Opportunities

App Screen

Start your Second Innings with us.

Private & Government Jobs | Veteran News | Courses | Veteran Seva Kendra

Whatsapp