You must have JavaScript enabled in order to use this order form. Please enable JavaScript and then reload this page in order to continue.

Course added to cart
Course removed from cart
Latest News

Wed, Apr 24 2024

ESM Job Updates

Railway में कोनसे बदलाव हुए और इसका ESM पर क्या असर होगा

इस साल रेलवे की RPF की Vacancy आ गयी है। कुल 4660 पद है और इसमें से 465 पद केवल ESM के लिए ही आरक्षित है।

Post Vacancy
Constable (Executive) 420
Sub-Inspector (Executive) 45

 

चलिए जानते है की RRB ने कौनसे बदलाव किये और इससे फायदा है या नुकसान।

RRB RPF की पिछले साल की vacancy देखे तो कुल 5222 पद थे, जिसमे से 440 constable के पद और 81 Sub-Inspector के पद केवल पूर्व सैनिकों के लिए ही आरक्षित थे। 

Zonal Railway Constable Sub-Inspector
SR, SWR & SCR 804 126
CR, WR, WCR & SER 440 144
ER, ECR, SER & ECoR 1287 287
NR,NER, NWR & NCR 1046 173
NFR 160 30
RPSF 666 59
Total 4403 819

 
इस table में आप देख सकते है की Zone के हिसाब से vacancy निकली है, constable के कुल 4403 पद और Sub-Inspector के कुल 819 पद थे। पर इस साल RRB ने Zone के हिसाब vacancy नहीं दी है, selection होने के बाद आपको zone allot करने की संभावना है। पहले zone के हिसाब से form भरे जाते थे, जैसे की मान लीजिये आप उत्तर प्रदेश में रहते है, तो आप उत्तर प्रदेश zone से अप्लाई कर सकते थे, पर इस साल आपको zone की चिंता करने की जरुरत नहीं, centralize होने की वजह से केवल एक ही जगह से अप्लाई करना है। 

Ex-servicemen के लिए कितनी Cut Off है और कितने marks का target रखे ?

Zone OBC SC ST UR ESM
SR, SWR & SCR - 77.9 78.32 83.82 55.35
CR, WR, WCR & SER 89.26 82.26 78.68 89.42 53.85
ER, ECR, SER & ECoR - 78.26

77.41

87.32 52.36
NR, NER, NWR & NCR 120 86.15 82.53 117.83 62.41
NFR 61.33 62.05 50.09 50.09 36.09
RPSF 89.1 69.92 67.96 93.22 42.17

 

ESM की सभी zone से काफी कम cut off गयी थी। पर इस साल कोनसे zone से अप्लाई करे कोनसा zone safe है इस सब की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं। Centralize होने की वजह से cut off बढ़ने का chance भी ज्यादा है। 120 में से कम से कम 90-100 marks का target रखना पड़ेगा । 

Extra Age Relaxation पाने के लिए कोनसे Document बनवाना जरुरी है ?

  • OBC और SC/ST Category के ESM को extra 6 और 8 साल की छूट मिलती है। छूट पाने के लिए आपको central caste certificate बनाना पड़ेगा। 
  • दो प्रकार के caste certificate होते है। Central और State, RRB RPF Central Government परीक्षा होने की वजह से आपको Central Caste Certificate बनवाना पड़ेगा।
  • यह Certificate आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र याफिर तहसील में जाकर बनवा सकते, पर आपको Railway Format में ही Caste Certificate बनवाना पड़ेगा। 

 

पूर्व सैनिकों को Free Webinar के माध्यम से Government Job के तैयारी के बारे मे CG Resettlement पूरी Guidance देता है. इसीलिए आज ही CG Resettlement का WhatsApp Channel Follow कीजिये क्योंकि Webinar की आगे की जानकारी आपको WhatsApp Channel के माध्यम से मिलेगी।

Click Here To Follow WhatsApp Channel

Share on WhatsApp 

-------------------------------------

Follow Us on Social Media

CG Resettlement Private Limited (CGR)

Recommended Courses

Recommended Jobs

Have a specific query?

Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.

Contact Us

Recommended Business Opportunities

App Screen

Start your Second Innings with us.

Private & Government Jobs | Veteran News | Courses | Veteran Seva Kendra

Whatsapp